Katni आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सबसे महत्वपूर्ण मांग पेयजल संकट के निराकरण की है। पेयजल समस्या के निराकरण के लिए आम आदमी पार्टी ने चार दिन का अल्टीमेटम दिया है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने कहा है कि पेयजल समस्या का निराकरण नहीं किया जाएगा तो आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदारी नगर निगम और मध्यप्रदेश सरकार की होगी।
जिन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है उनमें सप्ताह में सात दिनों दो टाइम पानी की सप्लाई दिए जाने, जलकर को माफ करने, घंटाघर से चांडक चैक तक सड़क का निर्माण किए जाने, नाले-नालियां की सफाई कराए जाने, रोजगार की तलाश में काफी संख्या में मजदूर आते हैं उनके लिए श्रमिक प्रतिक्षालय, दूध विक्रेताओं के लिए शेड बनाकर उचित स्थान दिए जाने, आटो चालकों के लिए स्थाई रुप से आटो स्टैंड बनाए जाने, नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सफाई की पूरी किट दिए , दैनिक वेतन भोगियों को नियमित गिरिजा घाट तक नदी की साफ-सफाई, प्रमुख स्थानों पर घाट निर्माण, नदी के किनारे पौधरोपण कर सौन्दर्यीकरण किए जाने, आदि शामिल है।
विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, सुदामा इदनानी, अफरोज अहमद, कृष्णगोपाल भास्कर, लकी सिंह रावत जिलाध्यक्ष यूथ विंग, प्रतीक पाठक, गौरव सेन, कमीमुद्दीन अंसारी, सौरभ समंता, अनमोल मनवानी, विनय लोधी, मंगल कोल, गुप्तेश्वर साहू, रामसिया गुप्ता, रंजीत मोर्य, माजिद खान, श्यामू त्रिपाठी ,सद्दू दहिया,अलका सिंह गौड़,केतकी जी,नीलिमा मसीह,मंगल कोल,सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।