कटनी । जिले के बिलायतकला रेलवे स्टेशन के समीप एक चमत्कार हुआ है। गुरुवार शाम 6 बजे एक युवती आत्महत्या के इरादे से ट्रेन की पटरियों के बीच में लेट गई। इधर, उमरिया की ओर से कटनी आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी के ड्राइवर की नजर जब पड़ी तो उन्होंने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाए पर मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरी ट्रेन युवती के ऊपर से निकल गई। मालगाड़ी रुकने के बाद ड्राइवर कोशलेंद्र कुमार, उदित कुमार और गार्ड राजीव कुमार मोबाइल से वीडियो बनाते हुए युवती के पास पहुंचे तो युवती को एक खरोच तक नही पहुँची लेकिन वह बेहोश हो चुकी थी जिसे देखकर वे चकित रह गए…और यह वीडियो सोशल मीडया में तेजी से वायरल हो रहा है।
रेल्वे लाइन पर युवती बेहोश हो गई थी, लेकिन उसे चोटें नहीं आई थी। फॉरन ही रेलवे के ड्राइवर व गार्ड ने मानवता दिखाते हुए स्टेशन मास्टर को सूचना दी। एंबुलेंस की व्यवस्था केंद्र कर युवती को बड़वारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य भिजवाया गया। वहां युवती का इलाज करने वाले डॉक्टर अनिल झामनानी ने बताया कि स्टेशन मास्टर और रेलवे स्टॉफ युवती को लेकर पहुंचे थे। युवती ने अपना नाम देवरा गांव निवासी सोनम यादव बताया। उसे किसी प्रकार की चोटें नहीं आई थी और परीक्षण के बाद घर पर ही आराम करने की सलाह देकर भेज दिया गया। इधर, रेलवे के ड्राइवर व गार्ड ने बताया कि उनके जीवन की यह पहली घटना है जब किसी युवती के ऊपर से पूरी मालगाड़ी निकल गई और उसे खरोंच तक नहीं आई।…बड़वारा स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ अनिल झामनानी ने बताया कि कल शाम को उन्हें सूचना मिली कि रेलवे लाइट पर एक युवती बेहोशी की हालत में पड़ी है जिसके बाद तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस भेज युवती को भर्ती कराया और उसका इलाज किया गया और वह अब स्वस्थ हो अपने परिवार के साथ घर चली गई है। डॉक्टर अनिल झामनानी ने यह भी बताया कि इस युवती के ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर चुकी थी और उसे चोट नही आई लेकिन वह पटरियों के बीच बेहोश हो गई थी।
Related Articles
-
प्रोजेक्ट परिवर्तन : विजन समूह द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध महासंग्राम का आगाज -
जैविक खेती के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई -
यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा की गयी सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता -
उर्वरक विक्रय केन्द्रों में खाद उपलब्धता का नियमित निरीक्षण नहीं करने और कर्मचारियों की केन्द्रवार ड्यूटी नहीं लगाने पर तीन अधिकारियों को नोटिस जारी -
प्रभात फेरी के माध्यम से दीवाली नृत्य पुरूस्कार वितरण -
कटनी के लीड शासकीय तिलक कॉलेज को बनाया जाए ऑटोनोमस,एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान से की मुहिम की शुरुआत -
खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर मलंग फाउंडेशन ने किया प्रसाद वितरण