MP Weather Update । सीजन के दूसरे माह जुलाई के अंतिम दिन रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में कुल 517.9 मिमी. वर्षा हुई। जाे सामान्य (448.4 मिमी.) की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अभी भी प्रदेश के 10 जिलाें में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है। इसमे कटनी जिला शामिल है।
मध्य प्रदेश के मौसम काे प्रभावित करने वाली काेई मौसम प्रणाली भी सक्रिय नहीं है। इस वजह से मप्र के अधिकतर जिलाें में वर्षा का दौर थम गया है। हालांकि पूर्वी मप्र में कुछ नमी मिलने के कारण छिटपुट बौछारें पड़ रही हैं। इसी क्रम में रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उमरिया में चार, मलाजखंड में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई।
मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक दाे अगस्त काे उत्तर प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने की संभावना है। इससे तीन अगस्त से वर्षा की गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं। उधर सीजन के दूसरे माह जुलाई के अंतिम दिन रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक मप्र में कुल 517.9 मिमी. वर्षा हुई। जाे सामान्य (448.4 मिमी.) की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अभी भी प्रदेश के 10 जिलाें में सामान्य से काफी कम वर्षा हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ फिराेजपुर, राेहतक, मेरठ, गाेरखपुर, मुजफ्फरपुर, अगरतला से हाेते हुए बांग्लादेश तक बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मप्र के मौसम काे प्रभावित करने वाली काेई मौसम प्रणाली भी सक्रिय नहीं है। इस वजह से वर्षा का दौर फिलहाल काफी कम हाे गया है।
इन जिलाें में सामान्य से कम वर्षा
जिला- वर्षा हुई – सामान्य – कम प्रतिशत में
सतना 320.8 438.6 –27
सीधी 266.3 487.4 –45
रीवा 266.9 446.9 –40
सिंगरौली 235.9 395.6 –40
कटनी 323.7 446.3 –27
डिंडाेरी 425.8 569.7 –25
टीकमगढ़349.5 441.3 –21
दतिया 250.8 335.6 –25
झाबुआ 284.0 413.5 –31
आलीराजपुर 282.7 408.4 –31