Katni कटनी से नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है? यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है। गत दिनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तथा जबलपुर में नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े गए आरोपियों का कटनी कनेक्शन सामने आया था। आज दमोह में 84 हजार 500 रुपए के गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी कटनी से गांजा लाकर दमोह में सप्लाई कर रहे थे। इसमें एक महिला सहित 3 को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के जटाशंकर कॉलोनी क्षेत्र से अवैध रूप से साढ़े 8 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 84 हजार 500 रुपए बताई गई है। प्रभारी सीएसपी भावना दांगी ने बताया कि रविवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि जटाशंकर कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला व दो पुरुष अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए ले जा रहे हैं।
जिस पर कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत द्वारा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास 8 किलो 450 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुए। पूछताछ करने पर बताया कि उनके द्वारा यह गांजा कटनी से दमोह लाया जाता है।
जिसमें छोटी-छोटी पुडिया बनाकर बिक्री की जाती है। पकड़े गए आरोपियों में निवासी बीड़ी कॉलोनी दमोह योगेंद्र उर्फ चेतन पिता हरनारायण गौंड , मोनू उर्फ विक्रम पिता मुन्नालाल खटीक एवं शोभानगर निवासी अनीता उर्फ अब्बे पति बल्ली राठौर के विरूद्ध पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी दांगी ने बताया कि महिला का पति ग्वालियर में रहता है। लेकिन वह दमोह में किसी पवन नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी। जो इस समय जेल में है।