Katni: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, एक गम्भीर, कई जगह नुकसान की खबर
कटनी। आज कटनी जिले में बदले मौसम तेज बारिश ओलावृष्टी के साथ आकाशीय बिजली ने नुकसान पहुंचाया। जिले की रीठी तहसील अंतर्गत सैदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया।
कुछ और स्थानों पर भी बिजली गिरने से पेड़ों को नुकसान, ट्रांसफार्मर जलने सीटी बस्ट होने से बिजली बंद होने की खबर भी मिल रहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार रीठी।
आज शाम को अचानक मौसम व भारी गड़गड़ाहट के बीच शुरू हुई बारिश ने किसानों की फसल को नुकसान तो पहुंचाया ही, वहीं ग्राम कुम्हारवारा निवासी झुक्खा यादव एवं देवगांव निवासी बल्लू यादव जो कि ग्राम खम्हरिया किसी कार्य से गये हुए थे कि वापस लौटते वक्त शाम 6 बजे करीब सैदा के पास ही पहुंचने वाले थे अचानक आकाशीय बिजली गिरी और कुम्हारवारा निवासी झुक्खा यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं देवगांव निवासी बल्लू यादव को बेहोशी हालात में पाया गया। जब लोगो को घटना की जानकारी लगी तो 108 डायल के द्वारा बल्लू यादव को रीठी शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।