Katni सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से एकाउंट, फर्जी रूप से पैसे मांगना आदेश निर्देश देना अफवाह फैलाना आदि मामले अक्सर सुने जा रहे हैं, अब खुद कटनी कलेक्टर भी इस सोशल मीडिया की फर्जी कारस्तानी का शिकार बने हैं। कुछ शिकायतें मिलने के बाद कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ट्विटर के जरिए लोगों को अलर्ट किया है।
कलेक्टर ने यह किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर दूसरों के नाम से मैसेज भेजकर गुमराह करने वाले असामाजिक तत्वों से रहें सावधान और सतर्क
–
ऐसी गतिविधि पर लें उनका स्क्रीनशॉट और भेजें दिए गए व्हाट्सएप्प नम्बर पर
सोशल मीडिया पर दूसरों के नाम से मैसेज भेजकर गुमराह करने वाले असामाजिक तत्वों से रहें सावधान और सतर्क
–
ऐसी गतिविधि पर लें उनका स्क्रीनशॉट और भेजें दिए गए व्हाट्सएप्प नम्बर पर
–#PROKatni
–@JansamparkMP @sp_katni pic.twitter.com/yASN9RfJA4— Jansampark Katni (@JansamparkK) August 8, 2022