Katni गौ रक्षा कमांडो फोर्स की जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास ने अनुकरणीय पहल की है। गौ सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली अमिता श्रीवास ने दीपावली के अवसर पर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु जन जागरूकता के लिए देसी गाय के देसी गोबर से बनी वस्तुओं का निर्माण कर गौ माता के महत्व को ही नहीं भारत देश में स्वदेशी अभियान को लेकर भी पहल की है।
जिसके अंतर्गत अमिता श्रीवास द्वारा घर पर ही गोबर से बनी वस्तुओं का निर्माण ( दिए, तोरण,लक्ष्मी जी के चरण, सजावट सामग्री मूर्तियां, हवन सामग्री,धूप बत्ती, हवन कप, हवन संविदा लकड़ी।) इत्यादि का निर्माण कर लोगों को जानकारी देते हुए स्वदेशी अभियान के अंतर्गत गौ माताओं को रोजगार से भी जोड़ा है।
साथ ही अमिता श्रीवास ने कहा इस तरह से भारत की आर्थिक स्थिति में और भी सुधार होगा और रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। सेन समाज विकास संगठन युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और गौ रक्षा कमांडो फोर्स के जिला अध्यक्ष अमिता श्रीवास द्वारा गौ संवर्धन गौ संरक्षण और गोवंश के बचाव पर उनकी टीम निरंतर कार्य कर रही है और लोगों को जागरूक भी।