HOMEKATNI

Katni नवरात्रि पर्व: मंदिरों एवं देवालयों के आसपास चला विशेष सफाई अभियान

Katni नवरात्रि पर्व: मंदिरों एवं देवालयों के आसपास चला विशेष सफाई अभियान

Katni Nagar Nigam News: 31 मार्च 2022 – स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित बिंदुओं के अनुरूप नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखनें के उद्धेश्य एवं माधवनगर उपनगरीय क्षेत्र में आयोजित हो रहे विभिन्न माहोत्सव कोे दृष्टिगत रखते हुए विगत रात्रि झूलेलाल मंदिर मार्ग, शांतिनगर, चावला चौक, बाम्बे होटल मार्ग, ए.डी.एम लाईन सहित अन्य विभिन्न मार्गो की सफाई उपरान्त फागिंग मशीन से धुंआ छोडनें की कार्यवाही की गई।

Katni नवरात्रि पर्व: मंदिरों एवं देवालयों के आसपास चला विशेष सफाई अभियान

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के तहत बस स्टेण्ड परिसर सहित नदीपार से पन्ना मोड तक मुख्य मार्ग की सफाई का कार्य कराया गया।

news24you nagar nigam

प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन रोजाना प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे है। प्रातःकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से आज प्रातः पन्ना मोड, कुठला मुख्य मार्ग, चांडक चौक मिशन चौक, बरगवां, दुगाडी नाला, विश्राम बाबा, खिरहनी फाटक ओव्हर ब्रिज, दुर्गा चौक रपटा तक मुख्य मार्ग एवं डिवाइडर की सफाई कराई जाकर मार्ग के किनारे बिखरी पन्नियों के उठाव का कार्य किया गया।

news24you nagar nigam

नगर के बाजार क्षेत्रों मिशन चौक से कोतवाली तिराहा, जिला चिकित्सालय पहुंच मार्ग सुभाष चौक से स्टेशन रोड पहुंच मार्ग, कमानिया गेट गली, गोल बाजार, झंडा बाजार, सराफा बाजार, आजाद चौक जुलूस मार्ग, गाटरघाट पहुंच मार्ग, घंटाघर मार्ग, एम्बुलेंस रोड, गर्ग चौराहा सहित महात्मा गांधी वार्ड की विभिन्न गलियों सहित नगर के विभिन्न वार्डो की मुख्य एवं अन्य गलियों में झाडू कार्य के साथ – साथ डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य किया गया।
मंदिरों एवं देवालयों के आसपास चला विशेष सफाई अभियान।

news24you nagar nigam
नवरात्रि पर्व पर नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न मंदिरों, जालपा देवी वार्ड स्थित जालपा माता मंदिर, कालका माता मंंिदर, फारेस्टर वार्ड स्थित काली माता मंदिर, विंघ्यवासिनी माता मंदिर, घंटाघर स्थित माता मंदिर, विश्राम बाबा वार्ड स्थित माता मंदिर सहित नगर के विभिन्न देवालयों एवं मंदिर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
सार्वजनिक नाले – नालियों की कराई गई सफाई।
नगर की सार्वजनिक नाले नालियों से सुगम पानी की निकासी हेतु लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित गहोई कॉलोनी सहित वार्ड की विभिन्न गलियों, जालपा देवी वार्ड स्थित डॉ सन्मुखदास गली से गौतम मोहल्ला, राष्ट्रीय स्कूल विजय रोलिंग शटर गली, उपकार ट्रोंसपोर्ट के पास, महात्मा गांधी वार्ड स्थित हरिजन बस्ती की सार्वजनिक नालियों, जगमोहनदास वार्ड सुंदरपुर विजन गली, कावस जी वार्ड शमशान भूमि रोड पहुंच मार्ग श्रीमती मंजू वंशकार के घर के सामनें, फारेस्टर वार्ड भरत चौक से जयहिंद चौक एवं बरगवां औद्योगिक क्षेत्र सहित नगर के विभिन्न स्थलों के नाले नालियों की सफाई का कार्य कराया गया।

Related Articles

Back to top button