KATNIMADHYAPRADESH

Katni निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने अलाव स्थल एवं आश्रय स्थल रैन बसेरा का किया निरीक्षण

Katni निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने अलाव स्थल एवं आश्रय स्थल रैन बसेरा का किया निरीक्षण

Katni राहगीरों व यात्रियों को भी ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। वर्तमान समय में शीत लहर का प्रकोप भी जारी है जिसकों घ्यान में रखते हुये निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें शहर के अलाव स्थलों के साथ साथ आश्रय स्थल रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहा पर उपस्थित गरीब निराश्रित व्यक्तियों से व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए आश्रय स्थल में संधारित की जाने वाली पंजी का भी अवलोकन किया ।

manish pathak

नगर निगम द्वारा चिन्हित अलाव स्थलों के निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित निराश्रित व्यक्तियों एवं नागरिको द्वारा निगमाध्यक्ष मनीष पाठक को जानकारी देते हुये बताया गया कि निगम द्वारा जो लकडी अलाव हेतु उपलब्ध कराई जाती है वो लकडी की पतली पटिया होती है जो कुछ देर ही जलती है उसके उपरांत रात्रि के समय ठंड की मार का सामना करना पडता है । जिसकों संज्ञान में लेते हुये निगमाध्यक्ष श्री पाठक नें अलाव व्यवस्था देख रहे अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा करतें हुए अलाव हेतु लकडी के मोटे टुकडे उपलब्ध करानें के निर्देश दिए ।

manish pathak

रात्रि के समय प्रियदर्शनी बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां पर उपस्थित निराश्रित व्यक्तियों से आश्रय स्थल पर उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुये निगमाध्यक्ष श्री पाठक नें वहा पर उपस्थित नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आश्रय स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त रखें यहां पर ठहरने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का ध्यान रखा जावे साथ ही आश्रय स्थल पर उपलब्ध पंजी का अवलोकन करते हुए आश्रय स्थल पर उपलब्ध वाहन में बैठ कर शहर के प्रमुख चौराहो एवं मार्गो का भ्रमण करते हुये वहा पर उपस्थित निराश्रितों को वाहन में बैठाकर आश्रय स्थल पर पहुचानें का सराहनीय कार्य भी किया ।

Related Articles

Back to top button