कटनी। कठिन समय मे हमारी जिम्मेदारियों तथा कर्तव्य की परीक्षा होती है और जो इस वक्त अपने दायित्व का निर्वहन करता है वही योद्धा कहलाता है। इन्ही योद्धाओं के बल पर हमने कोरोना से जंग लड़ी और अब वेक्सिनेशन में रिकार्ड बनाया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने आज यह विचार द्वारका भवन में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। श्री पायल ने कहा कि हम आभारी है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जिन्होंने सबको वैक्सीन तथा मुफ्त वेक्सीन से देशवासियों के जीवन सुरक्षित किया।
पूरा देश आज इस पर गौरवान्वित है तथा प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त कर रहा है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री पायल ने कोरोना के कठिन समय अपने जान की परवाह किये बगैर दायित्व निभाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।
जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों, नगर निगम, स्वच्छता दूत, ब्लड डोनर एसोसिएशन, महिला बाल विकास के अधिकारियों कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाए, कोविड केयर शुरू करने वाली संस्थाए, छात्र संगठनों तथा अन्य वारियर्स का सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, महामंत्री श्री चेतन हिंदूजा, जिला उपाध्यक्ष श्री मृदुल द्विवेदी, श्री दीपक टण्डन, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती गीता गुप्ता, सुश्री अंकिता तिवारी, रामु साहू, प्रीति सूरी, अम्बरीष वर्मा, यज्ञदत्त मिश्रा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री कन्हैया तिवारी, श्री शिवम शर्मा, जिला पदाधिकारी ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान पत्र, तथा पुष्प गुच्छ के साथ अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री सुनील उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर मनीष दुबे, वीरेंद्र मिश्रा, केशव मिश्रा, सोमेश शर्मा, विजय दुबे, मयंक गुप्ता, डब्बू रजक, अनिरुद्ध सोनी, अहमद बक्श, बल्ली सोनी, विकास द्विवेदी, सोनू बहरे, अरशद मंसूरी, अनुराग त्रिसोलिया, सौरभ अग्रवाल, नवीन मोटवानी, मनीष त्रिसोलिया, राधेश्याम शर्मा, आशीष तिवारी अनुनय शुक्ला, अमन पांडे आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।