HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni: महापौर प्रीति सूरी ने किया mayor in council का गठन, 3 भाजपा और 3 निर्दलीय बनें सदस्य

mayor in council katni मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा इसी नियम के अंतर्गत बनाए गए मध्यप्रदेश नगरपालिका मेयर इन काउन्सिल/प्रेसिडेंट इन काउन्सिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियों, कर्तव्य नियम 1998 के नियम 3 के अधीन विगत दिवस महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के द्वारा मेयर इन काउन्सिल का गठन किया गया है।

  1. Katni: महापौर प्रीति सूरी ने किया mayor in council का गठन, 3 भाजपा और 3 निर्दलीय बनें सदस्य

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा गठित की गई मेयर इन काउन्सिल समिति में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग का प्रभारी सदस्य संतोष शुक्ला, बाजार विभाग का प्रभारी सदस्य श्रीमती सुमन राजू माखीजा, शिक्षा विभाग की प्रभारी सदस्य श्रीमती खुशबू अनिरूद्ध सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी सदस्य बीना संजू बैनर्जी, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रभारी सदस्य तुलसी गुलाब बेन तथा राजस्व विभाग का प्रभारी सदस्य का प्रभार रमेश सोनी को प्रदान किया गया।

निगम कार्यालय में आज दोपहर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मेयर इन काउन्सिल समिति के सदस्यों को पुष्पगुच्छ एवं गुलदस्ता भेंट कर सदस्यों से सक्रियता से अपने दायित्व का निर्वहन करनें व नगर विकास में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। इस दौरान निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों द्वारा मेयर इन काउन्सिल के सदस्यों को परिचय प्रदान किया और नगर विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button