katni Nagar Nigam News कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था के साथ साथ सचारू आवागमन के प्रयास अनवरत जारी है।
स्वास्थ्य अधिकारी नें जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों के सुचारू आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम की हांका गेंग की टीम के द्वारा आवारा पशुओं को पकडनें की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत विगत रात्रि बरगवां, झिंझरी मुख्य मार्ग में अभियान चलाया जाकर 12 नग आवारा पशुओं एवं आज प्रातः शहरी क्षेत्र में अभियान के माध्यम से 8 नग कुल 20 नग आवारा पशुओं को पकडकर वाहनों के माध्यम से अमीरगंज कांजी में बंद कराने की कार्यवाही की गई।
निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने नगर के समस्त पशुपालकों से अपनें पालतू मवेशियों को निर्धारित स्थल पर बांधकर रखनें की अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक मार्गोे में आवागमन को बाधित करनें या गंदगी फैलाते पाये जानें पर पशुओं को पकडकर कांजी हाउस भेज दिया जावेगा, जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित पशुपालकों की होगी।