HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni: 6 आरोपियों ने दिया था डकैती की वारदात को अंजाम, 5 गिरफ्तार 1 फरार

कटनी के सनसनीखेज मनीष शर्मा हत्या डकैती कांड का पर्दाफाश

कटनी। शहर से लगे आधारकाप क्षेत्र में मनीष शर्मा के यहां डकैतीकांड के सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं। एक आरोपी कटनी जबकि 4 को उत्तरप्रदेश के बांदा जिले से गिरफ्तार किया गया है। एक फ़रार है। पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपियों को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है।

Katni: 6 आरोपियों ने दिया था डकैती की वारदात को अंजाम, 5 गिरफ्तार 1 फरार

 

सभी आरोपी आधारकाप के ही रहने वाले हैं और डेयरी संचालक से उसकी पहचान भी थी। बताया जाता है कि आधी रात को आरोपियों ने दरवाजा खटखटाया, आवाज पहचानने के बाद डेयरी संचालक ने दरवाजा खोला और इसके बाद डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

 

पुलिस ने बताया कि डेयरी संचालक व शेयर मार्केट कारोबारी मनीष शर्मा के यहां छह बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए मनीष शर्मा की हत्या कर दी थी। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश सहित अन्य ठिकानों से दबोचे गए हैं। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार डकैतों को उनके रिश्तेदारों व अन्य ठिकानों से पुलिस ने दबोचा है। पुलिस अधीक्षक ने इसके खुलासे के लिए टीम बनाई थी जो घटना के दो दिन बाद उत्तरप्रदेश के बांदा राजापुर में डटी थी। इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की जा रही है।

ये थी जघन्य वारदात

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आज पत्रकार वार्ता में शर्मा परिवार के घर में घटित लूट डकैती सहित हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। बताया कि पुलिस को इस लूट डकैती मर्डर के मामले को सुलझाने में सफलता मिल गई। 05 आरोपी सहित सोने के जेवर कीमती 05 लाख रु बरामद किये गए हैं। एक आरोपी फरार है।

घटना के अनुसार 04.07.2013 को रात्रि में करीब 02.45 बजे थाना कटनी में सूचना प्राप्त हुई कि मनीष शर्मा के निवास पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर लूटपाट करते हुए घर के सदस्य मनीष उनकी पत्नी पूनम शर्मा एवं पुत्र सत्या उर्फ ​​गुल्लू शर्मा को माकू मारकर घायल कर घर में रखे सोने के जेवरात लूटकर ले गए।

आहत मनीष शर्मा के गंभीर रूप से घायल होने व आईसीयू में भर्ती होने के कारण उनकी पत्नि श्रीमति पूनम शर्मा से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सत्या उर्फ गुल्लू शर्मा को चाकू उसे मारपीट किए और घर की अलमारी के अंदर रखे लोकर जिसमें सोने के जेवरात कीमती करीब 03 लाख रूपये के लूट कर ले गए। विवेचना के दौरान आहत मनीष शर्मा के मौत हो गई। अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा घटनास्थल का बारीकी से जांच तथा मौके पर डॉग स्कॉड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं सायबर सेल को बुलाकर पतासाजी करने में मदद ली गई। साथ ही निर्देशानुसार अलग- अलग टीमें बनाकर क्षे त्र में सक्रिय किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 30000 रू के इनाम की घोषणा की गई।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आधारकाप क्षेत्र संदेही देखे गए। इसके बाद एक साथ 5 युवक फरार होना पाया गया। घटना में शामिल 04 आरोपियों 1. रवि निषाद 2. आशीष निष 3. कुलदीप निषाद 4. साहिल निषाद के ग्राम बनवार थाना मउ जिला चित्रकूट (उ.प्र.) में होने की सूचना मिली। जिन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वा 02 अन्य लड़के घर के बाहर खड़े होकर तकवारी करने की बात पता चली, जो पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर छिप गए थे और घटना कारित करने के बाद फरार हो गए। 5 को गिरफ्तार किया गया है एवं 01 साहिल निषाद फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

आरोपियों के कब्जे से लूट कर ले जाए गए सोने के ज 104 ग्राम कीमती करीब 05 लाख रु के बरामद किए 01 सोने अगूठी व 01 सोने की नथ रवि वारा राजू निषाद को देना बताया गया है जिसे किया जाना शेष है । आरोपी रवि निषाद के विरूद्ध मारपीट के अपराध, आशीष निषाद के विरुद्ध मारपीट व जुआ एवं साहिल निषा द के विरुद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाया गया। साहिल पिता अशोक निषाद उम्र 18 वर्ष 5. सचिन पिता अशोक निषाद उम्र 18 वर्ष सभी नि. आधारकाप थाना कोतवाली जिला कटनी बरामद मिल गया।

पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरी विपिन सिंह, निरीक्षक संजय दुबे, थाना प्रभारी एनकेजे थाना प्रभारी रंगनाथ नितिन कमल सायबर सेल प्रभारी उनि, उदयभान मिश्रा,चौकी प्रभारी खिरहनी के. के. पटेल, उनि दुर्गेश तिवारी, महेन्द्र जैसवाल, उनि अनिल यादव, धनंजय पाण्डेय, सउनि विजय शंकर गिरी, कप्तान सिंह, सतेन्द्र सिंह, शशिभूषण दुबे, रमेश शर ण मिश्रा प्र.आर. वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, सुनील सिंह, ताहिर खान, गोविन्द पड़रहा, अजय प्रताप, उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, मंसूर हुसै न, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन, भूपेन्द्र सिंह, मयंक सिंह, लोकेन्द्र सिंह, रूपेश यादव , विकास राय, आर, शुभम शर्मा, दीपक तिवारी सायबर सेल प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, अजय शंकर साकेत, पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय से तकनीकी शाखा से उपेन्द्र गौतम, प्रीतम मार्को, बंदित राजपूत, भारकर सतनामी की अहम भूमिका रही। आरोपियों की गिरफ्तारी में उ.प्र. पुलिस का भी विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button