Katni BJP । जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति की घोषणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार निकाय चुनाव प्रभारी श्री उमाशंकर गुप्ता जी के मार्गदर्शन एवं जिला प्रभारी श्री संजय साहू की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने की है।
स्थानीय निकाय चुनाव 2022 हेतु जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय हेतु चुनाव संचालन समिति गठित की गई है। श्री पायल ने कहा कि केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार तथा प्रदेश में मा. शिवराज जी की सरकार ने प्रत्येक गांव में विकास की नई बुनियाद स्थापित की है। कटनी जिले में सांसद तथा हमारे लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के मार्गदर्शन में नगर तथा प्रत्येक गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए अनेकों कार्य हुए हैं, अतः जनता गांव में भाजपा विचारधारा तथा पार्टी समर्थित प्रत्याशी एवं शहर में भाजपा प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताएगी।
श्री पायल ने कहा कि नगर निगम नगर पंचायत व ग्राम से लेकर जिला सदस्य तक के चुनावों के सुव्यवस्थित संचालन तथा इसमें समन्वय के लिए समिति के वरिष्ठ जनों के अनुभवों का लाभ पार्टी को होगा। इसी तरह संकल्प तथा विकास पत्र समिति जनता के लिए उपयोगी जनहितकारी कार्य एवं मूलभूत सुविधाओं का आंकलन कर पार्टी का संकल्प विकास पत्र तैयार करेगी। श्री पायल ने कहा कि पार्टी नगरीय निकाय में प्रत्याशी तथा पंचायत में समर्थित प्रत्याशी के लिए सभी एकमत जुटें यही अपेक्षा है।
नगरीय निकाय चुनाव संचालन समिति
घोषित नगरीय चुनाव संचालन समिति में पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रामचन्द्र तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। समिति इस प्रकार है। श्री रामचंद्र तिवारी, प्रभारी तथा सदस्यगगण में श्री रामरतन पायल, श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री चमनलाल आनंद, श्रीमती अलका जैन, श्री पीतांबर टोपनानी, श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री चेतन हिंदुजा, श्री सुनील उपाध्याय, श्री मृदुल द्विवेदी,श्री दीपक टंडन सोनी, श्रीमती भावना सिंह, श्रीमती आशा कोहली, श्रीमती रूकमणी बर्मन, श्री संतोष शुक्ला, श्री दुर्गादास बैनर्जी, श्री प्रकाश सिंघानिया, श्री अश्वनी गौतम, श्री कामेन्द्र सिंह, श्री लोकनाथ गौतम, श्री सत्यनारायण अग्रहरी, श्री वेंकट खण्डेलवाल, श्रीमती पार्वती तामिया सदस्य रहेंगे।
जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति
जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति के प्रभारी श्री विजय शुक्ला होंगे। सदस्यगण में श्री रामरतन पायल, श्री संजय पाठक, संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पाण्डेय, श्री सतीश तिवारी, श्री राजेश चौधरी, श्रीमती ममता पटेल, श्री अशोक विश्वकर्मा, श्री सुरेश राय, श्री भरत पटेल, श्री विजय दुबे, श्री रम्मू साहू, श्री विजय गुप्ता, श्री सुभाष पटेल
श्री रामकृपाल यादव सदस्य होंगे।