कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी ने किया दीवाली दिल से – आओ मिलकर खुशियां बांटे कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंदों को बांटी सामग्री

कटनी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी रजि.संस्था के द्वारा अध्यक्ष श्री टीनू लोकेश सचदेवा की अध्यक्षता में संस्था सदस्यों के साथ “दिवाली दिल से – आओ मिलकर खुशियां बांटे” का कार्यक्रम जरूरतमंदों के बीच जाकर मनाया गया।

यह कार्यक्रम ग्राम मुड़हेरा एवं ग्राम जुहला जुहली में जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों एवं उनके परिवार के बीच पहुँचकर मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की संघठन मंत्री श्रीमती मंजू बाला शर्मा एवं संस्था उपाध्यक्ष श्री रौनक खंडेलवाल के द्वारा बच्चों से भगवान की प्रार्थना करवा के, राष्ट्रगान से,वंदे मातरम के जयकारे के साथ एवं बच्चों को दीवाली पर्व की महत्वता बताकर की गई। जरूरतमंद के बीच भिन्न प्रकार की सामग्री जैसे बिस्किट नमकीन मिठाई , बम-पटाखे ,कपडे , चॉकलेट, कॉस्मेटिक आइटम, इत्यादि बांटी गई। इसके अलावा बच्चों को खिलौने ,किताबें, कलर पेंट , बैग , पानी बोतल,चिप्स आदि चीजे बांटी गई।

कार्यक्रम के अंत मे संस्था सचिव श्री अखिलेश पुरवार जी के द्वारा समस्त सहयोगी एवं दानदाताओं का आभार प्रकट किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष राज सोनी एवं सूचना मंत्री श्री अंकित बिलैया जी ने ब्लड डोनर के सभी सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की और गौरव नागवानी,दयाल पोपटानी और शंकर साधवानी जी ने उनका आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संस्था में सहयोग दिया । विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में श्री महाकाल सरकार सेवा समिति के अध्य्क्ष प्रदीप द्विवेदी जी ने भी अपनी सेवाएं दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्य्क्ष टीनू लोकेश सचदेवा,अखिलेश पुरवार(सचिव), रौनक खंडेलवाल (उपाध्यक्ष ), राज सोनी,अंकित बिलैया,गौरव नागवानी,शंकर साधवानी,दयाल पोपटानी, श्रीमती मंजू शर्मा, अतिश खम्परिया, पुरु अग्रवाल, हनी असरानी, सविता नंदनवार, रिया साधवानी, तेजस्विता नंदनवार, नीरज जसूजा, अमित तीर्थानि, निखिल केशरवानी, कृष्णा सोनी एवं अन्य शामिल हुए ।

Exit mobile version