Katni Breaking: फायलेरिया की दवा खाने के बाद बच्चे बीमार?, जिला अस्पताल लाए गए

फायलेरिया की दवा खाने के बाद बच्चे बीमार?, जिला अस्पताल लाए गए

Katni Breaking कटनी में फायलेरिया की दवा खाने के बाद करीब 20 बच्चों के बीमार होने की खबर के बाद हड़कंप है। हालांकि दवा पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही है। बहरहाल बच्चे जिला अस्पताल लाए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पावनी असाटी 13 निवासी राजरवारा/विजयराघवगढ़ को सरकारी स्कूल में फायलेरिया की दवाई खाने के बाद घर मे शाम को उल्टी होने पर विजयराघवगढ़ अस्पताल ले गए कल रात 11:30 बजे कटनी रेफर कर दिया गया।

बच्चे को शुक्रवार को दवाई खिलाई गई थी।  इसी तरह शाहिल कुशवाहा 7 वर्ष निवासी भमौरी/कैमोर, सन्ध्या पाल 13 राजरवारा, सुषमा केवट 13 राजरवारा सहित करीब 20 बच्चों को उल्टी दस्त तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने कहा की तबियत क्यों बिगड़ी इसकी जांच की जा रही है।

Exit mobile version