Katni Breaking आज शनिवार को कटनी में बड़ी वारदात हुई है। मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस Manappuram Gold Finance में दिनदहाड़े सोने की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। इस वारदात में 15 किलो सोना लगभग साढ़े 7 करोड़ रू सहित तीन लाख रूपए नगद की लूट हुई है। आपको बता दें कि मणप्पुरम गोल्ड कम्पनी सोने के बदले लोन देती है।
मणप्पुरम गोल्ड लोन बैक में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद कटनी में चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बैंक में रखे गोल्ड को कट्टे की नोक पर करीब 4 से 5 अज्ञात लुटेरों के द्वारा लूटा गया करीब 15 से 17 किलो सोने की लूट का अंदेशा है।
कटनी में चलती बाइक से गायब हो गए 1 लाख 30 हजार
भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच चुका यह कटनी के रंगनाथ थाना क्षेत्र का मामला है। सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है। कटनी में यह पहली घटना है जब प्राइवेट फाइनेंस बैंक में सोने की लूट हुई हो।
प्रत्यक्षदर्शी राहुल कोष्टी होम लोन मैनेजर के अनुसार सभी छह सात बदमाशों ने मास्क और हेलमेट पहन रखा था और सभी के हाथ में हथियार थे। उन्होंने करीब 5 जनों से मारपीट की और हथियारों के दम पर सोना और पैसा लूट कर चले गए।
news updating…