कटनी। जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालातों को नियंत्रित करने की तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज एक बार फिर पॉजीटिव केस की रफ्तार में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
पिछले करीब एक सप्ताह से जिले में हर दिन 200 से कम पॉजीटिव केस मिल रहे थे लेकिन आज जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 209 नए पॉजीटिव केस सामने आए हैं।
बताया जाता है कि पिछले 24 घंटे में रेपिड एंटीजन टेस्ट और मेडिकल कॉलेज से मिली 646 सेम्पल की रिपोर्ट में 209 नए पॉजीटिव केस मिले हैं।
मेडिकल कॉलेज से कल दोपहर 166 सेम्पल की रिपोर्ट मिली, जिसमे 73 नए केस मिले, इसी तरह रेपिड एंटीजन टेस्ट की 480 सेम्पल की रिपोर्ट में 136 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसमे पहले से पेंडिंग रिपोर्ट के 41 केस भी शामिल किए गए हैं। इस तरह जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6912 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 122 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। अपै्रल के महीने में अब 3417 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।