कटनी। कटनी के जनपद पंचायत की अध्यक्ष ने अपने सदस्यों और समर्थकों के साथ कार्यालय के सामने भैस बांध धरने पर बैठ अनोखा प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे समर्थकों ने भैंस के सामने बिन बजा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए।धरने पर बैठी जनपद पंचायत की अध्यक्ष गीता बाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि जनपद के अधिकारी और कर्मचारी उनकी एक नहीं सुनते है वही यह भी आरोप लगाया कि यहां के सहायक इंजीनियर एस के खुर्द ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है। जिन्हें तत्काल निलंबित किया जाए।
जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई और उनके सदस्यों और समर्थकों ने बताया कि यहां के सहायक इंजीनियर एस के खुर्द द्वारा पंचायत के निर्माण कार्यों में धांधली लगातार कर रहे है, अभी तक जो भी ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य हुआ है, उसकी गुणवत्ता में कमी पाई गई, जांच के लिए उनके द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को पत्र लिखा गया लेकिन जांच टीम में ही सहायक यंत्री एस के खुर्द को ही जांच अधिकारी बनाया परन्तु आज दिनांक तक जितनी भी जांच रिपोर्ट एस के खुर्द द्वारा दी गई वह गलत थी। वही जब जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई ने इन सभी की जांच रिपोर्ट मांगी तो जनपद पंचायत के अधिकारियों ने उन्हें यह कह कर रिपोर्ट नहीं दी कि जांच रिपोर्ट एक गुप्त दस्तावेज है, इसलिए जांच रिपोर्ट उन्हें नहीं दे सकते है।
इन्हीं सभी से आक्रोशित जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता बाई अपने सदस्यों और समर्थकों के साथ कार्यालय के सामने भैस बांध अनोखा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दी और ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में सहायक इंजीनियर एस के खुर्द को तत्काल निलंबित की कार्यवाही के लिए धरने पर बैठे।