Katni first Divyang Chhatrawas: कटनी। प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सक्षम छात्रावास प्रेमनगर का लोकार्पण किया। यहां 50 दिव्यांग बच्चे शिक्षा ले रहे हैं।
अत्याधुनिक साधनों के साथ अब बच्चे पढ़ेंगे। इस अवसर पर प्रदेशअध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग में विशेष प्रतिभा होतीं हैं। ऐसी प्रतिभा को पहचानने का जो पुण्य कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वह सदियों तक याद किया जाएगा।
कल तक जिन्हें लोग विकलांग कहते थे आज वह दिव्यांग हैं। यह कोई अभिशाप नहीं ऐसे हर व्यक्तियों के लिए देश मे नरेंद्र मोदी जी की सरकार एवं प्रदेश में शिवराजसिंह जी की सरकार लगातार कार्य को सेवा के रूप में कर रहे हैं।
यह दिव्यांग नहीं भगवान का रूप हैं ये बच्चे हमारा सौभाग्य है कि कटनी में यह पहला रिसोर्स सेंटर प्रारम्भ हो रहा है। कटनी पूरे प्रदेश में आदर्श रिसोर्स सेंटर बनेगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, विधायक संदीप जायसवाल, प्रणय पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी सुनील जैन सहित शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।