Katni Gram Panchayat News: ग्राम पंचायत सलैया खडरा में दुर्गा माता जगदम्बा मार्बल खदान के चारों ओर कराई गई तार फेंसिंग कटनी कार्यालय कलेक्टर में ग्राम पंचायत सलैया खडरा में दुर्गा माता जगदम्बा मार्बल खदान बिना तार बाउण्ड्री के संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसे कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय खनिज निरीक्षक अधिकारी जिला कटनी को निर्देशित किया।
खनिज निरीक्षक ने बताया कि ग्राम पंचायत सलैया खडरा में दुर्गा माता जगदम्बा मार्बल खदान बिना तार बाउण्ड्री के संचालित के विषय में 14 दिसम्बर को शिकायती स्थल का जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
जांच प्रतिवेदन में ग्राम खडरा के आराजी क्रमांक 162 रकबा 3.800 हे. क्षेत्र में मार्बल खनिज हेतु मेसर्स दुर्गा माता मार्बल के नाम स्वीकृत उत्खनि पट्टा क्षेत्र की सीमाओं में एक सप्ताह के अंदर तार फेंसिंग कराने हेतु तार पट्टेदार को निर्देशित किया गया था। 28 दिसम्बर को पुनः खदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वीकृत उत्खनि पट्टटा क्षेत्र की सीमाओं में तार फेंसिंग होना पाया गया। पट्टटेदार द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए खदान के चारों ओर तार फेंसिंग करा लिया गया है।