HOME
Katni: GST विभाग के क्लर्क को 5 हजार रुपयों की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी। कटनी जिले के GST के एक रिश्वत खोर बाबू को जबलपुर की लोकायुक्त ने 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है।
जबलपुर लोकायुक्त सुरेखा परमार डीएसपी ने बताया कि अरेस्ट हुए GST बाबू का नाम नंदकिशोर गर्ग है। जिसने बरही निवासी दिलराज किशोर से किराना की दुकान में GST का छापा न मरने के एवज में प्रतिमाह 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
जो आज कटनी मैहर बाईपास के पास रिश्वत की पहली किस्त लेते हुए GST के बाबू नंद किशोर गर्ग को अरेस्ट करते हुए MPEB के गेस्ट हाउस में कार्यवाही कर रही है।