katni IPL cricket satta: 50 लाख की क्रिकेट सट्टा बुकिंग का हुआ खुलासा

katni IPL cricket satta: 50 लाख की क्रिकेट सट्टा बुकिंग का हुआ खुलासा

katni IPL cricket satta कोतवाली के गांधीगंज निवासी आशीष गुप्ता के मकान में छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। मकान के अंदर कल सोमवार को खेले गए हैदराबाद व गुजरात के बीच मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिलाते आशीष गुप्ता सहित चार लोगों को मोबाइल फोन व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जांच में हैदराबाद व गुजरात के बीच मैच के दौरान 4 लाख रूपए व अब तक के सीजन की 50 लाख रूपए की बुकिंग का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मुताबिक गांधीगंज क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित होने की जानकारी मुखबिरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद टीम गठित कर मुखबिरों के द्धारा बताए गए आशीष गुप्ता के मकान में छापे की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर गांधीगंज निवासी 28 वर्षीय आशीष गुप्ता पिता लेख नारायण गुप्ता, कुठला थाना अंतर्गत सांई अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 405 निवासी 30 वर्षीय रंजीत सिंह पिता रामचन्द्र सिंह, रंगनाथ नगर थाना अंतर्गत लखेरा निवासी 40 वर्षीय अभिषेक कुमार शाह पिता माहेश्वरकुमार शाह व एनकेजे थाना अंतर्गत मूंगाबाई कालोनी निवासी गोलू उर्फ आशीष मालवीय को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय गिरी, प्रधान आरक्षक सुधीर मिश्रा, रामेस्वर सिंह, आरक्षक पलाश दुबे, अंकित सिंह, अजय प्रताप सिंह, अजय साकेत सायबर सेल, श्रवण मिश्रा, सुरेंद्र चक्रवती की भूमिका थी।

मोबाइल व अन्य उपकरण हुए बरामद

आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। जिसमें 3 एंड्रायड मोबाईल, 1 आईफोन, 6 मोबाईल, 25 की पैड

वाले मोबाईल, एक एलईडी टीवी मय सेटटाप बाक्स, रिमोट, चार्जर, एक लाईन की पेटी (कान्फेन्स सिस्टम), 3 लेपटाप, 3 माईक्रो माईक, 1600 रूपये नगद, मोबाईल व लेपटाप में दिनांक 11/04/2022 की 4,07, 300 रूपये की क्रिकेट सट्टे की बुकिंग एवं आईपीएल सीजन 2022 के

करीब 50 लाख रूपये की बुकिंग का हिसाब-किताब जप्त किया गया है।

Exit mobile version