HOMEKATNI

Kavi sammelan 2022: कटनी में 6 मार्च को मौजूद रहेंगी काव्य जगत की दिग्गज हस्तियां

कवयित्री नीलिमा पाठक सामंतरे की काव्य कृति "अहसास" का होगा विमोचन

  • कवयित्री नीलिमा पाठक सामंतरे की काव्य कृति “अहसास” का होगा विमोचन
  • फ़िल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी रहेंगे मौजूद
  • दिग्गज कवियों डॉ. विष्णु सक्सेना, आलोक श्रीवास्तव, डॉ. सरिता शर्मा, सरदार मनजीत सिंह, बनज कुमार बनज की मिली स्वीकृति

Katni Kavi sammelan 2022:  कटनी के साहित्य और काव्य जगत के लिए 6 मार्च की तारीख यादगार बनने जा रही है। इस दिन देश के दिग्गज कवियों की कटनी में मौजूदगी रहेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सत्येद्र पाठक एवं कटनी नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक की सुपुत्री नीलिमा पाठक सामंतरे के काव्य संग्रह अहसास का विमोचन समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी रविवार 6 मार्च को होने जा रहा है।

Kavi sammelan katni

आशुतोष राणा भी होंगे शामिल

कलेक्ट्रेट रोड पर सायना हिल्स में शाम 6 बजे से आयोजित होने जा रहे इस गरिमामय समारोह में देश के नामचीन कवियों की रचनाओं को सुनने का अवसर मिलेगा। फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा की पारिवारिक मौजूदगी समारोह को गरिमा प्रदान करेगी।

साहित्य संध्या का यह यादगार आयोजन

मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. कपिलदेव मिश्र मौजूद रहेंगे। साहित्य संध्या का यह यादगार आयोजन साहित्य, संस्कृति एवं समाजसेवा के लिए समर्पित संस्था जनपरिषद के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है।

ashutosh
जानकारी देते हुए अहसास विमोचन समिति एवं जनपरिषद से जुड़े वरिष्ठ कवि मनोहर मनोज एवं आशीष सोनी ने बताया कि समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। समारोह दो चरणों में आयोजित होगा।

नीलिमा के कविता संग्रह अहसास का विमोचन

पहले चरण में युवा कवयित्री नीलिमा पाठक सामंतरे के कविता संग्रह अहसास का विमोचन होगा तथा द्वितीय चरण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। विमोचन समारोह में पुस्तक समीक्षा शासकीय कन्या महाविद्यालय की सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कमला यादव प्रस्तुत करेंगी।

रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी

इसके उपरांत काव्य कृति के बारे में शासकीय तिलक महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. चित्रा प्रभात अपने विचार रखेंगी। इसके पहले गायिका मनीषा काम्बले द्वारा कवयित्री नीलिमा पाठक सामंतरे की दो रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।

पुस्तक विमोचन के उपरांत नीलिमा पाठक सामंतरे द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा। समारोह में विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक एवं पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक की उपस्थिति प्रमुख रूप से रहेगी।
आयोजन कमेटी ने बताया कि आमंत्रित कवियों में देश के शीर्षस्थ कवि डॉ. विष्णु सक्सेना (हाथरस), आलोक श्रीवास्तव (दिल्ली), डॉ. सरिता शर्मा (दिल्ली), बनज कुमार बनज (मुम्बई), सरदार मंजीत सिंह (फरीदाबाद) शामिल हैं। स्थानीय कवियों में मनोहर मनोज एवं सुरेश सोनी ऋतुराज मंचासीन रहेंगे।

पुस्तक विमोचन समारोह का संचालन श्रीनिवास सरावगी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा पांडे करेंगी, जबकि द्वितीय चरण में होने वाले कवि सम्मेलन का संचालन फरीदाबाद के कवि सरदार मनजीत सिंह करेंगे। इस मौके पर जनपरिषद के सदस्यों एवं पुस्तक विमोचन समिति द्वारा आमंत्रित कवियों एवं अतिथियों का शॉल-श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button