Katni Live कटनी में बरसते पानी के बीच 68 वें दधिकांदो महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
बधाई उत्सव कमेटी के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें शामिल बच्चों तथा युवक युवतियों ने माहौल कन्हैया के रंग में रंग दिया।
दिन भर बारिश के बाद शाम को भी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही लेकिन मटकी फोड़ने गोविंदाओं की टोली के उत्साह में कमी नहीं थी।
बालो कृष्ण कन्हैया लाल की जय, आला रे गोविंदा आला रे, मटकी संभाल बृजवाला रे, नंद घर आनंद भयो जैय कन्हैयालाल की, एक से बढ़कर गगनभेदी जयघोष, भगवान की एक झलक पाने आतुर लोग, मटकी फोडऩे के लिए मची गोविंदाओं की होड़ यह नजारा था रविवार को शहर का।
अवसर था श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित 68 वां दधिकांदों महोत्सव का। शहर में धूमधाम से दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई।
श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित 68 वां दधिकांदों महोत्सव का। Shri Krishna Janmashtami शहर में धूमधाम से दधिकांदो महोत्सव की शोभायात्रा निकाली गई। लक्ष्मीनारायण मंदिर से पूजन और महाआरती के बाद दंधिकांदों महोत्सव का जुलूस शुरू हुआ। यहां पर मटकी भी फोड़ी गई। शोभायात्रा शुरू होकर शेर चौक, झंडाबाजार, घंटाघर, गर्ग चौराहा, हीरागंज, मेनरोड हनुमान मंदिर, सुभाष चौक से मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई।