Katni Manjhi Samaj News: माझी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल, परिचय सम्मेलन में पूरे प्रदेश से आएंगे स्वाजातीय बंधु
माझी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल, बस स्टेंड ऑडिटोरियम में होगा
आयोजन, तैयारियां पूरी
फिजूलखर्ची रोकने एवं कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास
कटनी। माझी समाज जिला कटनी द्वारा प्रदेश स्तरीय विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कल रविवार 15 जनवरी को बस स्टेंड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया एवं संरक्षक योगेश सोंधिया ने बताया कि परिचय सम्मेलन की तैयारियां पिछले 2 महीने से की जा रही थीं। इस सामाजिक महाकुंभ में कटनी जिले के साथ ही पूरे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कई शहरों से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु पहुंचकर सामाजिक एकता का परिचय देंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष रविकांत रैकवार ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, जिससे बाहर से आने वाले स्वजातीय बंधुओं को कोई परेशानी न हो। सचिव सचिन कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में स्वजातीय बंधु अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का मंच से परिचय कराकर आयोजन को सफल बनाएंगे। जिला उपाध्यक्ष राजेश निषाद ने कहा कि परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह का उद्देश्य समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ ही फिजूलखर्ची पर रोक लगाना एवं कुरीतियों को समाप्त करना है।
महंगाई के इस दौर में आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों को अपने बच्चों के विवाह सम्पन्न कराने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब न हो। ऐसे परिवारों के लिए इस तरह के कार्यक्रम वरदान साबित हो रहे हैं।
जिला कोषाध्यक्ष दिनेश बर्मन ने कहा कि परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक आदर्श विवाह वर्तमान समय की जरूरत बन गए हैं।
इस तरह के कार्यक्रमों से समाज एकजुट होता है और मजबूती के साथ अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करता है। जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया, नगर अध्यक्ष आशीष रैकवार, जिला मंत्री प्रकाश रैकवार, रमेश रैकवार, विजय सोंधिया एवं संतोष बर्मन ने समस्त स्वजातीय बंधुओं से इस आयोजन में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।