Katni Matdata Diwas: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी लेंगे शपथ

Katni Matdata Diwas: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी लेंगे शपथ

Katni Matdata Diwas: 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी लेंगे शपथ कटनी  भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी 2023 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जिला स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है।

 राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह दोपहर 12ः30 से 1ः00 बजे तक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा समस्त विभागों को आदेश जारी किर जिला स्तर से लेकर मतदान केन्द्र स्त्तर तक 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह दोपहर 12ः30 से 1ः00 बजे तक मनाने हेतु निर्देशित किया गया है।

समारोह के पूर्व जिला स्तर के समस्त विभागों में आयोग से प्राप्त मतदाताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को समय प्रातः 11ः00 बजे से मतदाता दिवस की शपथ ”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे“। दिलानें हेतु निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version