Katni Mayor Result: कटनी के किस वार्ड में कैसी थी ज्योति, प्रीति और श्रेहा की टक्कर
Katni Mayor Result: कटनी के किस वार्ड में कैसी थी ज्योति, प्रीति और श्रेहा की टक्कर
Katni Mayor Result: मेयर के चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष किस वार्ड में कितना था अब इसका डेटा सामने आया है। इस डेटा को गौर से देखें तो पता चलेगा कि शहर में क्या माहौल था। 45 वार्डों में 27 पर प्रीति सूरी आगे थीं तो 15 पर ज्योति दीक्षित ने बढ़त बनाई वहीं कांग्रेस 3 वार्डों में आगे रह सकी।
एक और मजेदार डेटा यह था कि भाजपा से बगावत कर प्रीति संजीव सूरी ने महापौर पद का निर्दलीय चुनाव लड़ा था, उनके पति ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में वार्ड नंबर 25 बीडी अग्रवाल वार्ड से पार्षद चुनाव लड़ा था। महापौर पद के लिए प्रीति सूरी का चुनाव चिन्ह अंगूठी था, जबकि पार्षद चुनाव के लिए संजीव सूरी का चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़ था महापौर चुनाव में प्रीति सूरी ने भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी से आगे निकलते हुए चुनाव जीत लिया।
कहां किसकी थी लीड, कौन पिछड़ा
लेकिन पार्षद का चुनाव लड़ रहे उनके पति चुनाव नहीं जीत सके। इस वार्ड से कांग्रेस की ओर से मौसूफ अहमद बिट्टू और भाजपा की ओर से वैंकट खंडेलवाल ने पार्षद का चुनाव लड़ा था। मतगणना के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार मौसफ अहमद बिट्टू को 918 वोट, भाजपा के उम्मीदवार वैंकट खंडेलवाल को 597 वोट मिले।