कटनी। Katni News: पूर्णाहूति व भंडारे से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन, छपरवाह में धार्मिक आयोजन से धर्ममय हुआ क्षेत्र का माहौल शहर के उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीराधा-कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आज 24 फरवरी शुक्रवार को पूर्णाहूति, भंडारे व प्रसाद वितरण के साथ समापन हो गया।
गौरतलब है कि छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जबलपुर(टेक्सास, अमेरिका) निवासी शैलेष अवस्थी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अभिलाषा अवस्थी के द्धारा भगवान श्रीराधाकृष्ण के मंदिर का निर्माण कराया गया है। नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्री राधा और कृष्ण प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन 22 फरवरी से भव्य कलश एवं शोभा यात्रा से प्रारंभ हो हुआ था।
भगवान कृष्ण व राधा की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान आचार्य पंडित डॉ. रामाधार शुक्ला के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया। धार्मिक आयोजन के दूसरे दिन 23 फरवरी को देव आव्हान, जलाधिवास, अन्नाधिवास कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
वहीं आज 24 फरवरी शुक्रवार को इस धार्मिक आयोजन का समापन पूर्णाहूति, भंडारे एवं प्रसाद वितरण से किया गया। उल्लेखनीय है कि धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे मंदिर परिसर की आकर्षक और मनोहारी विद्युत साज सज्जा की गई है।
आयोजक मंडल के उमाशंकर शुक्ला, विजय शंकर शुक्ला, गिरिजाशंकर शुक्ला, अनिल शुक्ला, भगवत प्रसाद मिश्रा, बलराम प्यासी, विनोद शुक्ला, रजनीश शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, आशीष शुक्ला, हरभजन शुक्ला, कमल परौहा, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, सतीश द्विवेदी, आनंद शुक्ला एवं पूरन पंडा सहित क्षेत्रवासियों ने धार्मिक आयोजन में पधारे धर्मप्रेमियों का आभार व्यक्त किया है।