Katni Peer Baba Urs कटनी में पीरबाबा ऐसा स्थान है जो दुनिया के लिए एक मिशाल है। सड़क के एक तरफ पीर बाबा की दरगाह तो ठीक सामने हनुमानजी का मंदिर। यहां दो दिवसीय उर्स का आगाज हुआ।
अज्जू भाईजान अध्यक्ष मुश्लिम त्यौहार कमेटी ने बताया कि हजरत इत्र शाह दाता चिश्ती रहमतुल्ला अले निवार नदी कटनी पीरबाबा के गद्दी नशीन पीरे तरीक़त हजरत अल्लामा अल्हाज सैयद फहीम अशरफ साहब की सर फरस्ती में पीर बाबा उर्स कमेटी द्वारा पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित हुआ ।
पीर के उर्स में सूफ़ियाना कव्वाली के दो दिवसीय आयोजन में शुक्रवार की रात दिल्ली के मशहूर युवा कब्बाल समीर हयात, सैफ हयात निजामी और मतीन इत्र शाही ने अपने बेहतरीन नग़मे और सूफ़ियाना क़लाम पेश किये
शनिवार की रात हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल सूफ़ी ब्रदर्स हम सर हयात -अतहर हयात और अनीस नबाब गुजरात ने एक से बढ़ कर एक क़लाम से महफ़िल में चार चांद लगा दिए पांच दिनों तक अविरल चलने बाले इस उर्स मेले में लाखों जायरीनों ने बाबा की मजार पर माथा टेका
उर्स में जहाँ पीर बाबा पर आस्था रखने बाले दूर गांव, अन्य शहरों से भी पहुँचे वही पिछले दो दिनों से मुस्लिम धर्मावलंबियों के अलावा सभी धर्मों के लोग पीरबाबा में आयोजित उर्स में पहुँचे ।
पीर बाबा उर्स कमेटी और स्थानीय पुलिस जिला प्रसासन की चाक चौकस व्यवस्था के वीच तमाम श्रद्धालु जनों ने उर्स मेले का भी खूब लुफ़्त उठाया कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व कैविनेट मंत्री लखन घनघोरिया, पुर्व मंत्री विधायक संजय पाठक, मैहर विधायक के नारायण त्रिपाठी , चूड़ी बाले भाई जान, कांग्रेस मिथलेश जैन गुमान सिंह ,भाजपा रामरतन पायल, रुस्तम भाई,नबाब खान, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित , NSUI अध्यक्ष अंशु मिश्रा , डॉ समीर चौधरी, पप्पू बाजपेई, राजेन्द्र दुबे पप्पू, आशीष पाठक, अनुज तिवारी, गुड्डा जैन, रिहान भाई, गुड्डा फिरोज अहमद , जालिम यादव, डॉ राजीव बजाज, गंगवानी जी, मनोज पंजवानी, बाबू ग्रोबर,संजय खरे प्रमोद तिवारी , समीर श्रीवास्तव, सहितअन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रसासन, पुलिस प्रसासन के आला अधिकारियों ने भी उर्स मेले में पहुँच कर बाबा के दरवार में अपनी हाजिरी लगाई
पीर बाबा उर्स कमेटी तनवीर भाई तन्नू ,तौफ़ीक़ कुरैशी, नाज़िम अली, गुलाम साजिद सौदागर,इरफ़ान खान,मो.शफ़ीक़ खान,हाजी शकील,अहमद कुरैशी, मुन्ना भाई जान,हाजी असलम,अरशद खान,राजा खान,महमूद नियाजी ने सभी उर्स प्रेमियों का और आसपास से लाखो की संख्या में पधारे बाबा के चाहने बालो और पुलिस सहित जिला प्रसासन का आभार व्यक्त किया।