KATNI POLICE के अधिकारियों ने शिकायत निराकरण में अच्छा काम किया। TI विपिन सिंह, TI संदीप अयाची, TI विजय विश्वकर्मा, बडवारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा की शिकायत निकारण में संतुष्टिपूर्ण भूमिका थी। इन सभी को कलेक्टर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुरूप शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में पांच अधिकारियों ने टॉप किया हैं। जिसमें कुठला थाना प्रभारी रहे टीआई विपिन सिंह बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची, बडवारा थाना प्रभारी एसआई अंकित मिश्रा तथा माधवनगर थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
माह अक्टूबर 2021 के जारी ग्रेडिंग उपरांत जिले स्तर पर एल 1 स्तर से 25 से अधिक प्राप्त शिकायतों में संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों में टीआई विपिन सिंह निरीक्षक 95 पॉइंट 65 प्रतिशत संदीप अयाची बरही थाना प्रभारी 89 पॉइंट 13 अंकित मिश्रा उपनिरीक्षक बड़वारा 86.21 प्रतिशत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विकल्प कुमार पटेल सहायक यंत्री स्लीमनाबाद 82.35प्रतिशत विजय कुमार विश्वकर्मा निरीक्षक माधवनगर 81.16 प्रतिशत जिले के इन टॉप 5 एल 1 अधिकारियों को टीएल बैठक दिनांक 6 दिसम्बर को 1.30 बजे कार्यालय कलेक्टे्रट सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।