Katni Rice Mill Big Update: मिलिंग उपरांत चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित करें – कलेक्टर अवि प्रसाद, खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राइस मिलर्स की बैठक सम्पन्न
कटनी । खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में राइस मिलर्स की बैठक गुरुवार को कार्यालय कलेक्टर स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे. कटनी, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं 22 राइस मिलर्स की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा राइस मिलर्स को निर्देशित किया कि धान का डिस्पैच होने पर मिलिंग हेतु धान निर्धारित समयावधि में उठाव करें तथा मिलिंग उपरांत चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। बैठक में जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे, कटनी को मिलर्स के लंबित भुगतान करने के निर्देश दिये गये।
खरीफ उपार्जन अवधि 2022-23 के दौरान उपार्जन केन्द्रों से सीधे धान का उठाव किये जाने के संबंध में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा धान के स्टॉक का मिलरवार भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला प्रबंधक, म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे. कटनी को हर 10 दिन में मिलर्स की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया