कटनी। कटनी पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस मे किया फेरबदल तबादले के बाद भी मौखिक आदेश पर थानों में डटे पुलिस कर्मचारियों को आखिरकार उन थानों के लिए रवानगी देना पड़ी जहां उनका तबादला हुआ था। इनमें स्लीमनाबाद थाने में पदस्थ वे चर्चित पुलिस कर्मी भी शामिल हैं, जो बल्लन तिवारी के यहां जुआ पकड़ने के बाद हटाए गए थे। हालांकि स्थानांतरित पुलिस कर्मचारियों के रिलीव करने पर आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साधने का प्रयास किया लेकिन आईजी की सख्ती के बाद आखिरकार रिलीव कर दिए गए। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में डीआईजी की टीम द्वारा कुख्यात बदमाश बल्लन तिवारी के घर में चल रहे जुआ फड़ में छापामारी के बाद हटाए गए पुलिस कर्मी स्लीमनाबाद थाना को मोह नहीं छोड़ रहे थे। बताया जाता है कि पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के निर्देश के बाद आखिरकार सभी स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को थाने से रवानगी देना पड़ी। जानकारी के अनुसार जुआ फड़ पर छापा के बाद आरक्षक अंजनी मिश्रा, प्रधान आरक्षक जयसिंह, एएसआई संतराम यादव को हटाया गया था लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप और थाना प्रभारी की विशेष रुचि के चलते स्लीमानाबाद थाने में ही डटे रहे।
कार्यवाहक उपनिरीक्षक रामचन्द्र शुक्ला कोतवानी से रक्षित केन्द्र, संतराम यादव स्लीमनाबाद से कोतवाली, ओमकार सिंह गौठरिया रक्षित केंद्र से रंगनाथ नगर, विनोदकांत सिंह थाना बरही से रक्षित केंद्र, संतोष बड़गया थाना बाकल से स्लीमनाबाद, दिनेश तिवारी थाना रंगनाथनगर से ढीमरखेड़ा, दिनेश सिंह बघेल थाना एनकेजे से थाना कोतवाली, श्यामबिहारी तिवारी कैमोर से रंगनाथनगर, जगदीश प्रसाद पांडे बरही से विजयराघवगढ़, श्यामलाल श्रीवास कोतवाली से कैमोर, देवानंद शर्मा विजयराघवगढ़ से बरही, महेश झारिया ढीमरखेड़ा से बरही, रघुवीर सिंह बड़वारा से बरही, महेश प्रताप सिंह बरही से बड़वारा, रामनाथ साकेत कोतवाली से बड़वारा, कप्तान सिंह कोतवाली से स्लीमनाबाद, ब्रजमोहन चौधरी स्लीमनाबाद से बाकल, मानकी इनवाती बड़वारा से रक्षित केंद्र, रमेशशरण मिश्रा कोतवाली से रक्षितकेंद्र, रामप्रकाश तिवारी यातायात से रक्षित केंद्र, बैजन्ती टेकाम कोतवाली से रक्षित केंद्र, मथुरा प्रसाद चौधरी कैमोर से रंगनाथ नगर के लिए रिलीव किए गए हैं।
प्रधान आरक्षक-
अंजनी मिश्रा स्लीमनाबाद से रक्षित केंद्र, प्रशांत विश्वकर्मा, साइबरसेल से कोतवाली, दिवाकर ओझा कुठला से एनकेजे, सुनीता सैयम कोतवाली से महिला थाना, भुवनेश्वर बागरी माधवनगर से रक्षित केंद्र, आशीष आगों केंद्र, रामनरेश से रक्षित माधवनगर स्लीमनाबाद थाना थाना स्लीमनाबद से रक्षित केंद्र रामनरेश शुक्ला थाना स्लीमनाबाद विपिन चौधरी थाना माधव नगर से रक्षित केंद्र, जयसिंह थाना स्लीमनाबाद से रक्षित केंद्र, अरविंद गर्ग विजयराघवगढ़ से महिला थाना, राजेश मरावी यातायात से स्लीमनाबाद त्रिलोकीनाथ यादव यातायात से रक्षित केंद्र,मंगल प्रसाद विश्कर्मा ढीमरखेड़ा से स्लीमनबाद ललित मोहन मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यलय धनेश्वर प्रसाद तिवारी जुहला बाईपास से रक्षित केंद्र बाकल, यातायात से स्लीमनाबाद, यादव थाना यातायात से मंगलप्रसाद विश्वकर्मा थाना स्लीमनाबाद, ललित मोहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प धनेश्वर तिवारी जुहला बाईपास से रक्षित केंद्र कार्यालय , अमित दहायत एसडीओपी स्लीमनाबाद से उमरियापान के लिए रिलीव किए गए हैं।
आरक्षक –
सतीश कुमार सिंह बरही से कोतवाली, विनोद कुमार विश्वकर्मा रक्षित केंद्र से माधवनगर, उपेंद्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली से माधवनगर, अमित कुमार कोतवाली से माधवनगर, मंसूर हुसैन कोतवाली से कुठला, अरविंद कुशवाहा निवार से बरही, आशीष कुमार रक्षित केंद्र से स्लीमनाबाद, गोवर्धन रजक रक्षित केंद्र से उमरियापान, शालिनी राजपूत थाना ढीमरखेड़ा से उमरियापान, रोशन तिवारी थाना कोतवाली से सिलौड़ी, जयंत कोरी कोतवाली से रक्षित केंद्र, कमलकांत यादव कुठला से रक्षित केंद्र, अमन सिंह ठाकुर यातायात से रीठी, संदीप यादव कोतवाली से यातायात, जागेश्वर कुंजाम उमरियापान से ढीमरखेड़ा, अजय धुर्वे ढीमरखेड़ा से विजयराघवगढ़, पप्पू प्रजापति विजयराघवगढ़ से ढीमरखेड़ा, जगत सिंह थाना बरही से बड़वारा, ब्रजलाल प्रजापति बड़वारा से बरही, आशीष सोनी रक्षित केंद्र से बहोरीबंद, ब्रजेश सिंह गौण स्लीमनाबाद से बहोरीबंद मुकेश कोल माधवनगर से कोतवाली, घनश्याम निषाद जुहला बाइपास से रक्षित केंद्र, रत्नेश दुबे, जुहला बाईपास से यातायात, डूमनदास मेहरा जुहला बाइपास से यातायात, शिवकुमार सिंह रक्षित केंद्र से बरही, श्यामदास कोल विजयराघवगढ़ से रक्षित केंद्र, सुरेंद्र सिंह विजयराघवगढ़ से रक्षित केंद्र, भूपेश यादव कोतवाली से रक्षित केंद्र, रोहित शर्मा, देवराज सिंह पवार, पुष्पेंद्र यादव, मृदुल त्रिपाठी, गौरवा दुबे, सीसीटीव्ही क्यूएलसी से रक्षित केंद्र नीतेश सिंह ठाकुर विजयराघवगढ़ से बरही, अमित शाह विजयराघवगढ़ से बरही, प्रतिभा सिंह एसडीओपी कार्यालय से बरही के लिए रिलीव किए गए हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। वे सोमवार क़ो तरह तरह की चर्चा करते नजर आए