Katni to Chirmiri train कटनी–चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन अनारक्षित टिकट सेवा के साथ 5 अक्टूबर से फिर शुरू

Katni to Chirmiri trainकटनी–चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन अनारक्षित टिकट सेवा के साथ 5 अक्टूबर से फिर शुरू

Journal Katni to Chirmiri train रेलवे मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 06617 / 06618 कटनी – चिरमिरी – कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मेमू ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी।

इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है

गाड़ी संख्या 06617/06618 कटनी – चिरमिरी – कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन (अनारक्षित):- गाड़ी संख्या 06617 कटनी से चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 05.10.2022 से और वापसी में गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी से कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 06.10.2022 से चलेगी।

इस गाड़ी में 02 ड्राइविंग मोटर कोच एवं 06 ट्रेलर मोटर कोच सहित कुल 08 कोच होंगे। इस मेमू स्पेशल ट्रेन का स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा ।

गाड़ी संख्या 06617 कटनी – चिरमिरी मेमू ट्रेन कटनी स्टेशन से 15:20 बजे प्रस्थान कर झलवारा 16:05 बजे, रूपोन्द 16:17 बजे, विलायतकलां 16:28 बजे, चंदिया रोड 16:38 बजे, लोरहा 16:48 बजे, उमरिया 17:01 बजे, करकेली 17:15 बजे, नौरोजाबाद 17:26 बजे, बीरसिंहपुर 17:35 बजे, मुदरिया 17:43 बजे, घुनघुटी 17:54 बजे, बधवाबारा 18:07 बजे, शहडोल 18:35 बजे, सिंहपुर 18:51 बजे, छादा 18:59 बजे, बुढ़ार 19:08 बजे, अमलाई 19:18 बजे, अनूपपुर 19:35 बजे, मौहरी 19:50 बजे, धुरवासिन 19:58 बजे, हरद 20:07 बजे, कोतमा 20:20 बजे, बैहटोला 20:33 बजे, बिजुरी 20:45 बजे, बोरीडान्ड 21:07 बजे, मनेन्द्रगढ़ 21:30 बजे और 23:15 बजे चिरमिरी स्टेशन पर पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी – कटनी मेमू ट्रेन चिरमिरी स्टेशन से 04:40 बजे प्रस्थान कर मनेन्द्रगढ़ 05:20 बजे, बोरीडान्ड 05:44 बजे, बिजुरी 06:05 बजे, बैहटोला 06:21 बजे, कोतमा 06:29 बजे, हरद 06:46 बजे, धुरवासिन 06:57 बजे, मौहरी 07:07 बजे, अनूपपुर 07:15 बजे, अमलाई 07:31 बजे, बुढ़ार 07:42 बजे, छादा 07:51 बजे, सिंहपुर 08:01 बजे, शहडोल 08:20 बजे, बधवाबारा 08:41 बजे, घुनघुटी 08:55 बजे, मुदरिया 09:08 बजे, बीरसिंहपुर 09:17 बजे, नौरोजाबाद 09:27 बजे, करकेली 09:39 बजे, उमरिया 09:55 बजे, लोरहा 10:08 बजे, चंदिया रोड 10:19 बजे, विलायतकलां 10:30 बजे, रूपोन्द 10:49 बजे, झलवारा 11:02 बजे और 12:00 बजे कटनी स्टेशन पर पहुँचेगी। यह गाड़ी पूर्णतः अनारक्षित है। कोविड- 19 संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देशित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। |

Exit mobile version