HOMEKATNI

Katni Tunnel Accident Big Updates टनल में दबीं 2 जिंदगियां नहीं बच सकीं, MLA प्रणय पांडे ने की पुष्टि

Katni Tunnel Accident टनल में दबे सुपरवाइजर तथा श्रमिक को नहीं बचाया जा सका

Katni Tunnel Accident लाख कोशिश के बाद भी जिंदगी की जंग मौत के आगे हार गई यह दुखद खबर मिल रही है। स्लीमनाबाद टनल हादसे में 7 श्रमिक तो जिंदगी की जंग जीत गए लेकिन 2 जिंदगी एक सुपरवाइजर तथा एक श्रमिक अब इस दुनिया मे नहीं हैं। टनल में 28 घण्टे से जिन दो लोगों को निकालने के प्रयास चल रहे थे उसे झटका लगा है।

इस मामले में कल पूरी रात से आज दिनभर घटना स्थल में रेस्क्यू पर नजर रख हर मुमकिन प्रयास करने वाले क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे ने भी बताया कि जिस स्थिति में इन दोनों श्रमिको को देखा जा रहा था तभी लग रहा था कि वह शायद नहीं बच सके।

उधर सूत्रों ने बताया कि दोनों श्रमिकों के शरीर मे दोपहर से ही कोई हलचल नहीं थी लिहाजा लग रहा है कि दोनों सम्भवतः जिंदगी की जंग हार चुके हैं हालांकि अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। 24 घण्टे बिताने के बाद दुःखद खबर प्राप्त हो रही है।

  • खास बातें
  • 28 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
  • रात 12 बज कर 5 मिनट पर रेस्क्यू ऑपरेशन मिशन हुआ पूरा
  • दो की मौत ( 1 सुपरवाइजर 1 मजदूर की मौत)
  • परिजनों ने की शिनाख्त
  • जिला चिकित्सालय में होगा पोस्टमार्टम
  • सात मजदूरों को निकाला सुरक्षित
  • नर्मदा के दाए तट नहर की ईवीएम मशीन रिपेयरिंग के लिए बन रहे चेंबर में शनिवार की शाम को हुआ था बड़ा हादसा
  • एनडीआरएस/ एचडी आर एस /पटेल एसीडब्ल्यू/रॉबिंस कंपनी ने संभाला मोर्चा संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन में क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे जिला कलेक्टर आईजी डीआईजी एसपी सहित प्रशासनिक अमला  मौजूद था।

 

Related Articles

Back to top button