कटनी। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के द्वारा खेत मैं अवैध रूप से हरे गांजे की खेती करने वाले के विरुद्ध बरही पुलिस की सख्त कार्यवाही।
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मैं थाना बरही पुलिस द्वारा दिनाक 16/06/2024 को ग्राम बरनमहगवा मे मुखबिर की सूचना पर आरोपी शीतल प्रसाद तिवारी पिता स्व रामप्रसाद तिवारी उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम बरन महगवा उमडार नदी के किनारे खेत मे हरे गांजे की पौधे लगाए हुए मिला जो अवैध रूप से गांजे की खेती करते हुए पाए जाने पर हरे गांजे के पौधे वजन करीब 4kg200gm कीमती करीब 42000/ रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया है।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , चौकी प्रभारी उप निरी केके पटेल उप निरी. विनोद कांत सिंह , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर , आर विवेक श्रीवास्तव आर अंकित बडगईया आर अशीस पटेल ,वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।