Khelo India youth Games खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत पहली बार एक साथ 27 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर में पहली बार पांच खेल जिले में होंगे। यह आयोजन प्रदेश के कुछ चुनिंदा शहरों में हो रहा है, जिसमें जबलपुर को भी शामिल किया गया है। इन शहरों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, महेश्वर एवं बालाघाट शामिल हैं। खेल स्पर्धाओं में देशभर से खिलाड़ी शामिल होंगे। जिले में इसकी जवाबदारी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एवं शासकीय महाकोशल अग्रणी कालेज की होगी।
आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साईक्लिंग रोड एवं कलारीपट्टू खेल
बताया जाता है जिले में पांच खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में आर्चरी, खो-खो, फेन्सिंग, साईक्लिंग रोड एवं कलारीपट्टू खेल शामिल किए गए हैं। हालांकि, अभी खेलों के आयोजन की तिथि का निर्णय नहीं लिया गया है। इन खेलों के आयोजन को लेकर वालंटियर्स का चयन के साथ अन्य व्यवस्थाएं होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग निर्णय लेगा। यह आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे।