Kid Speech In Gujrat: नन्ही बच्ची का भाषण सुन दंग रह गए प्रधानमंत्री, मोदी ने भगवा गमछे पर दिया ऑटोग्राफ
Kid Speech In Gujrat: नन्ही बच्ची का भाषण सुन दंग रह गए प्रधानमंत्री, मोदी ने भगवा गमछे पर दिया ऑटोग्राफ
Kid Speech In Gujrat: नन्ही बच्ची का भाषण सुन दंग रह गए प्रधानमंत्री, मोदी ने भगवा गमछे पर दिया ऑटोग्राफगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नौ दिनों का समय ही शेष है।
ऐसे में सभी राजनेता अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां राज्य में पहली रैली को संबोधित कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां डेरा डाले हुए हैं। इस बीच, मोदी का एक बच्ची संग वीडियो सामने आया है। जिसमें वह धारदार ढंग से भाजपा के समर्थन में गुजराती भाषा में भाषण देते हुए नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची ने गले में भाजपा का दुपट्टा डाला हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी के संग खड़ी है। इस दौरान वह अयोध्या में राम मंदिर, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी समेत तमाम विषयों पर धारदार ढंग से बात रखती है और भाजपा की उपलब्धियों को गिनाती है।
गुजरात में भाजपा की इस नन्ही चुनाव प्रचारक का भाषण सुन पीएम मोदी भी रह गए दंग… pic.twitter.com/jzaaTVrV1k
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) November 21, 2022
वहीं प्रधानमंत्री भी भाजपा प्रशंसक इस बच्ची का भाषण ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं। भाषण सुनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्ची को सराहा और उसके गले में पहने हुए भगवा दुपट्टे पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।