HOMEKATNIMADHYAPRADESH

ग्राम रैपुरा ज़िला पन्ना में साध्वी जन कल्याण समिति के द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किसान अन्नदाता केयर सेंटर की हुई

कटनी। दिनांक ग्राम रैपूरा ज़िला पन्ना में साध्वी जन कल्याण समिति के द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किसान अन्नदाता केयर सेंटर की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर किसान अन्नदाताकार्ड धारक किसानों को खेती में उपयोग करने हेतु निःशुल्क हुमिक एसिड व जिंक की थैलिया वितरित की गई ।इस मौके पर मौजूद किसानों को किसान अन्नदाता केयर सेंटर के माध्यम से मार्केट रेट से 10%कम क़ीमत पर खाद व खेती सम्बंधित कीटनाशक दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।यह छूट किसानों को बालाजी खाद बीज भंडार में उपलब्ध है ।

यह छूट किसान अन्नदाता कार्ड धारकों के लिए आगे भी जारी रहेगी ।इस अवसर पर सैकड़ों किसानों व श्री ध्रुव सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य पन्ना,बहादुर लोधी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष,आनंद लोधी भा ज पा मंडल अध्यक्ष रैपुरा,ममता जैन सरपंच रैपुरा,देव सिंह लोधी सरपंच पटना,सुदर्शन लोधी जी सरपंच अधराड़,नितिन मांझी सरपंच अमगवा,भगवान दास लोधी सरपंच लालपुरा,दयाराम लोधी जी रिटार्यड PCO शाहनगर,द्वारका सेन सचिव पिपरिया खुर्द,अध्यक्ष साध्वी निगम ,संदीप लोधी,प्रहलाद पटेल ,अरविंद लोधी,नरेंद्र कनोजिया ,अभय निगम ,अभिषेक कुशवाह ,जनवी बर्मन की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button