HOMEKATNIMADHYAPRADESH

अपराध नियंत्रण क़े लिए रेल ट्रेक व संवेदन शील इलाको का भ्रमण किया कोतवाल ने

अपराध नियंत्रण क़े लिए रेल ट्रेक व संवेदन शील इलाको का भ्रमण किया कोतवाल ने

कटनी –शहर मे शांति व अपराध नियंत्रण क़ो लेकर आज कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा शहर मे सघन चेकिंग मे निकले रेल ट्रेक सहित संवेदन शील इलाको का भ्रमण किया।

बीते दिनों ट्रेन में भीख मांग कर गुजर बसर करने वाले एक सूरदास के साथ ऑटो चालकों द्वारा की गई लूट की घटना संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस एक्शन मोड में है। बीते दो दिनों में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल के द्वारा लगातार स्टेशन क्षेत्र में सर्च करते हुए ताबड़तोड़ कार्यवाहियों को अंजाम दिया जा रहा है। न केवल स्टेशन क्षेत्र के बाहरी परिसर में बल्कि कटनी रेलवे स्टेशन एवं आउटर एरिया में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, यहां पर भी भ्रमण करते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पाए जा रहे संदिग्धों के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला जारी है।

कोतवाली पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाहियां किए जाने के कारण क्षेत्र के बदमाश तत्वों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि बीते दो दिनों में कोतवाली पुलिस ने स्टेशन परिसर क्षेत्र के सर्कुलेटिंग एरिया में रात के समय औचक सर्च करते हुए कई संदेहियों के खिलाफ कार्यवाही की है। स्टेशन परिसर के बाहरी क्षेत्र के अलावा कटनी रेलवे स्टेशन के अंदर तथा आउटर क्षेत्र में भी पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मिल रहे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

ये हुए गिरफ्तार

आकस्मिक रूप से क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नयागांव लखेरा निवासी 35 वर्षीय रमेश दहिया पिता दादू लाल दहिया को एक घातक चाकू सहित गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आवश्यक के तहत कार्यवाही की गई। इसी तरह झिंझरी निवासी 32 वर्षीय राजा राजपूत पिता स्वर्गीय राजेंद्र राजपूत, बिछिया मोहल्ला बहोरीबंद निवासी 25 वर्षीय सत्यम दुबे पिता रामदयाल दुबे, अधारकाप निवासी 24 वर्षीय शंकर निषाद पिता मोहनलाल निषाद, सिंगुड़ा विजयराघवगढ़ निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद शोभारानी पिता फिरोज खान एवं प्रेम नगर तिलक कॉलेज निवासी 20 वर्षीय पिंटू मरकाम पिता तरुण मरकाम को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया और इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button