कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में पूरे जिले में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, सायबर जागरूकता एवं यातायात नियमों के प्रचार प्रसार हेतु वृहद स्तर पर शहर के सभी स्कूलों, मुख्य चौराहों एवं अन्य स्थानों पर अभियान चलाए जा रहे है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 16.12.2024 को थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा व उनके स्टाफ के द्वारा सिविल लाईन स्थित सेंट पॉल स्कूल कटनी में जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेंट पॉल स्कूल के प्रिसिंपल, समस्त स्टॉफ एवं सीनियर व जूनियर बच्चे उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों जैसे नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, सायबर जागरूकता एवं यातायात नियमों का पालन करने संबंधी विषयों पर विस्तृत रूप से उपस्थित स्टाफ व बच्चों को अवगत कराया।
नशा मुक्ति अभियान: बच्चों को बताया गया कि आज युवा पीढ़ि नशे का शिकार होती जा रही है जिससे लगातार अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है। नशे की लत लगने पर कई परिवार नष्ट हो रहे है और युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। हमें अपने जान-पहचान के लोगों नशा के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर उन्हें जागरूक करना है और एक सभ्य नशामुक्त समाज का निर्माण करने में भागीदार बनना है।
*महिला सुरक्षा-* हमारे समाज में महिलाओं का एक विशेष स्थान है और उनकी सुरक्षा एक अति महत्वपूर्ण विषय है। महिलाओं को भी पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है। महिलाओं को जागरूक किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे है ताकि महिलाएं भी अपने अधिकारों को जान सके और उन पर होने वाले अत्याचारों को पूर्णतः समाप्त किया जा सके। शासन द्वारा महिला संबंधी अपराधों को काफी गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाहियां लगातार की जा रही है।
सायबर जागरूकता- संचार क्रांति के युग में सुविधाओं के साथ-साथ सायबर संबंधी अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिससे बचने का एकमात्र उपाय सायबर जागरूकता है। सायबर ठग नित नए-नए तरीकों से आम आदमी की अनभिज्ञता का फायदा उठाकर आर्थिक व मानसिक रूप से नुकसान पहुंचा रहे है। कार्यक्रम के दौरान डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी फ्राड, फोन के माध्यम से लाटरी निकलने का झांसा देकर फ्राड, बैंक अधिकारी बनकर फ्राड, लोन लेने व देने के नाम पर फ्राड, सेना का अधिकारी बताकर फ्राड, फोन-पे गूगल पे के माध्यम से फ्राड, बैंक के.वॉय.सी फ्राड, व्हाट्स एप के माध्यम से वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो बनाकर फ्राड के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
यातायात नियमों के बारे में जागरूक– कार्यक्रम में सभी बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया। बिना लायसेंस के वाहन न चलाने, हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन न चलाने संबंधी नियमों के बारे में अवगत कराते हुए स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों के पालन कराने हेतु समझाईश दी गई।
बच्चों को बैनर व पोस्टर के माध्यम से बताया गया कि यातायात नियमों का पालन न करने, तेज रफ्तार वाहन चलाने से प्रतिदिन कई दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ता है। थाना प्रभारी द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को विशेष रूप से बताया गया कि आप सभी अपने माता-पिता भाई बहन जो आपको रोज स्कूल छोड़ने व लेने आते है उन्हें बताए कि हेलमेट लगाएं ताकि आप सुरक्षित रहें।
कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को नशा मुक्त भारत बनाने, यातायात नियमों का पालन करने, महिलाओं का सम्मान करने व सायबर जागरूकता अभियान को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की शपथ दिलाई गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की प्रशंसा करते हुए अभियानों को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस प्रकार के आयोजनों से हर वर्ग में पुलिस के प्रति एक सकारात्मक छवि निर्मित होती है।
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि इन अभियानों का उद्देश्य आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ आमजन को ये संदेश देना है कि कटनी पुलिस अपने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।