अवैध शराब के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने चलाया अभियान

अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रू की 50 पाव देशी शराब बरामद

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों पर अवैध मादक पदार्थ शराब, स्मैक का विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,  अति. पुलिस अधीक्षक  एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा दिनांक 02.10.2024 (ड्राई-डे) पर थाना कोतवाली क्षेत्र में शराब विक्रय करने व सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनकी चैकिंग की गई। भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के पास से विनय निषाद पिता चंद्र कुमार निषाद 20 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक कटनी के कब्ज से 17 पाव देशी मदिरा, रंजीत उर्फ जैकी चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी नि. चौधरी मोहल्ला खिरहनी फाटक के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा एवं शिवम निषाद पिता भोला निषाद नि. गांधीगंज कटनी के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा के कुल कीमती करीब 5000 रू की जप्त करते हुए सभी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में विराजमान होने वाली दुर्गा प्रतिमाओं के स्थलों का भी मुआयना करते हुए पंडाल लगाने वालों को हिदायत दी गई कि पंडाल लगाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि उपर कोई बिजली के तार आदि न हो जिससे करंट फैलने की संभावना हो, मुख्य मार्ग बाधित न हो, पंडाल में इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था हो और रात्रि के समय 1-2 व्यक्ति पंडाल में अवश्य रूके। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Exit mobile version