HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कोतवाली पुलिस ने बरामद किया महिला से 5 किलो 922 ग्राम गांजा

कटनी।  पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है और अवैध मादक पदार्थों का कारोवार करने वालों पर नजर रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली आशीष कुमार शर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाहियां की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में,  अति. पुलिस अधीक्षक  एवं  नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी आदेशानुसार दिनांक 26.07.2024 को उप निरीक्षक अरूण पाल सिंह हमराह सउनि प्रहलाद पैकर, प्रआर 408 पुष्पराज सिंह, प्रआर 445 अनिल सैगर, महिला आर. 749 रूपाली यादव, आर. चालक 147 विकास राय एवं चीता में लगे आर. 377 अनिल गौतम एव आर 459 राहुल तिवारी के मय शास. वाहन जुर्म जरायम, पतासाजी एवं ईलाका भ्रमण पेट्रोलिंग दौरान एनकेजे जाने वाले रास्ते पर गायत्री पुलिया के सामने पहुंचने पर एक महिला पीले रंग का सलवार सूट पहने पीठ मे काले रंग का पिटठू बैग टांगे पुलिस की गाडी देखकर हडबडा गई एवं रेल्वे पंप जाने वाले रास्ते पर जाने लगी। हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर म.आर 749 रूपाली यादव द्वारा रोककर पकडा महिला ने पूछताछ में अपना नाम अकबरी बेगम पति स्व. मोहम्मद इम्तियाज खान, निवासी रद्दी चौकी के पास धनीराम होटल के बाजू से थाना गोहलपुर जिला जबलपुर का होना बताया एवं हडबडाते हुये बोलने लगी साहब मैंने कुछ नहीं किया छोड दो। महिला का आचरण संदेहास्पद प्रतित होने के कारण वहां से निकल रहे राहगीर के समक्ष महिला के पास मिले बैग की तलाशी लिये जो बैग के अंदर तीन पैकेट हरे रंग की पन्नी मे खाकी टेप से लिपटे हुये मिले जिन्हे खोल कर देखने पर हरी पत्तीदार डण्ठलयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

मौके पर विधि संगत कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 5.922 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 60000रु. का जप्त किया गया है। आरोपिया के विरूद्ध अपराध के 584/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफ्तारी किया गया है। जो माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। आरोपिया से प्राप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपिया का नाम व पता अकबरी बेगम पति स्व. मोहम्मद इम्तियाज खान, निवासी रद्दी चौकी के पास धनीराम होटल के बाजू से थाना गोहलपुर जिला जबलपुर बरामद मादक पदार्थ की मात्रा व कीमत 05 किलो 922 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000 रू

पुलिस कार्यावाही में विशेष भूमिका श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा जी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष कुमार शर्मा, उनि अरूण पाल सिंह हमराह संउनि प्रहलाद पैकर, प्रआर 408 पुष्पराज सिंह, प्रआर 445 अनिल सैगर, महिला आर. 749 रूपाली यादव, आर. चालक 147 विकास राय एवं चीता में लगे आर. 377 अनिल गौतम एव आर 459 राहुल तिवारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button