क्रूरता पूर्वक जानवरो को ट्रक में भरकर परिवहन करने वाले कुठला पुलिस की गिरफ्त में
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अवैध पशुओ के परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में रात्रि 12 बजे डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिकरवारा हाइवे ब्रिज के नीचे रोड पर एक आयसर कम्पनी के ट्रक में कुछ लोग भैस, पडा भरकर ले जा रहे है की सूचना पर उप निरीक्षक के0के0 सिंह, डायल 100 वाहन एवं हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचे जहाँ पर ग्राम टिकरवारा NH-30 मैहर कटनी रोड पर ब्रिज के नीचे आयसर ट्रक क्रमांक UP12CT6923 सड़क पर खडा मिला ।
जो उक्त ट्रक में अबैध रूप से भैंस, पड़ा भरकर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाया जा रहे थे, ट्रक चालक एवं उसके साथी वाहन छोडकर भाग गये है । कन्टेनर के चालक द्वारा भैसों को भूखे प्यासे क्रूरतापूर्वक तादाद से ज्यादा मात्रा मे कन्टेनर में भरकर अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया । कन्टेनर में भरे भैसों को उतरवाकर गिनती की गई, जो ट्रक में कुल 23 नग भैस एवं 12 नग पड़ा कुल 35 नग भैस,पड़ा पाये गये जिनमें से 03 नग भैस भूख प्यास के कारण चलने फिरने में असमर्थ थे ।
ट्रक चालक द्वारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल की धारा 66/192 के तहत अपराध घटित करना पाया गया । ट्रक में पाये गये भैंस एवं ट्रक को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहों के लावारिस स्थिति में जप्त किया गया। जप्तशुदा ट्रक को सुरक्षार्थ खड़ा किया गया । प्रथम दृष्टया कन्टेनर नं0 UP12CT6923 के अज्ञात चालक का कृत्य धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं मोटर व्हीकल की धारा 66/192 के तहत घटित करना पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे के निर्देशन में उप निरीक्षक के0 के0 सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं डायल 100 के पायलेट संतोष प्रजापति अन्य स्टॉफ की विशेष भूमिका रही है ।