Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी के साथ अब लाड़ली बहना योजना, महिलाओं को होंगे फायदे

Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी के साथ बहना योजना, महिलाओं को होंगे फायदे

Ladli Bahna Yojna नर्मदा जयंती के दिन घोषित लाड़ली बहना योजना का स्वरूप उजागर किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी बदल देगी। इस योजना में आयकर दाता परिवारों और पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को छोड़कर सभी वर्गों की महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ माध्यम और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा। इसमें प्रदेश की एक करोड़ महिलाएं लाभान्वित होगी। इस योजना के लिए अगले माह आठ मार्च से आवेदन जमा होंगे। इसके दो माह बाद योजना के तहत चयनित महिला के बैंक खाते में एक हजार रुपये महीना जमा किया जाएगा। राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना पर प्रति वर्ष 12 हजार रुपये खर्च करेगी।

सीएम नवीन कृषि मंडी परिसर में आयोजित सीएम जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

Exit mobile version