HOMEज्ञानराष्ट्रीय

LIC IPO पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए अच्छी खबर, सरकार ने तैयार क‍िया ‘फायदा’ देने का प्‍लान!

LIC पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए अच्छी खबर, सरकार ने तैयार क‍िया 'फायदा' देने का प्‍लान!

LIC IPO Update आपके पास एलआईसी की कोई भी पॉल‍िसी है तो यह खबर खास आपके ल‍िए है. सरकार ने एलआईसी पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए खास प्‍लान तैयार क‍िया है. यह प्‍लान एलआईसी के आईपीओ से जुड़ा है. 1 फरवरी 2022 को पेश क‍िए बजट में व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने कहा था क‍ि एलआईसी का आईपीओ जल्‍द आएगा. उसके बाद इसे लेकर तेजी आई है.

मार्च के अंत तक आएगा आईपीओ

सरकार ने रव‍िवार को एलआईसी के आईपीओ के लिए (LIC IPO) बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल क‍िया है. मार्च के अंत तक आईपीओ के बाजार में आने की उम्‍मीद है. ड्रॉफ्ट के अनुसार पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए ह‍िस्‍सा र‍िजर्व रखा जा रहा है. ड्रॉफ्ट के अनुसार एलआईसी के कुल 632 करोड़ शेयर में से सरकार 5 प्रत‍िशत शेयर यानी 31.6 करोड़ शेयर को आईपीओ के जर‍िये बेचेगी.

इक्‍व‍िटी के जर‍िये बेचे जाएंगे 5 प्रत‍िशत शेयर

पहले कयास लगाया जा रहा था क‍ि सरकार कुल 10 प्रत‍िशत शेयर को इक्‍व‍िटी के जर‍िये बेचेगी. लेक‍िन ड्रॉफ्ट के बाद स्‍थित‍ि साफ हो गई है. ड्रॉफ्ट के अनुसार 31.6 करोड़ (5 प्रत‍िशत) शेयर में से 10 प्रत‍िशत शेयर का ह‍िस्‍सा LIC पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए रखे जाने की तैयारी है. यानी इस हि‍साब से पॉल‍िसी होल्‍डर्स के ल‍िए  3.16 करोड़ शेयर र‍िजर्व रखे गए हैं.

पहले भी हुई थी र‍िजर्वेशन की बात

प‍िछले द‍िनों ड‍िपार्टमेंट ऑफ इन्‍वेस्‍टमेंट एंड पब्‍ल‍िक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सेक्रेटरी तुह‍िन कांत पांडेय ने भी साफ क‍िया था क‍ि एलआईसी पॉल‍िसी होल्‍डर्स को आईपीओ में र‍िजर्वेशन म‍िलने वाला है.

IPO में र‍िजर्वेशन का मतलब

एलआईसी के आईपीओ में र‍िजर्वेशन मिलने का मतलब यह हुआ क‍ि पॉल‍िसी होल्‍डर्स को आईपीओ में शेयर म‍िलने की ज्‍यादा उम्‍मीद होगी. यानी ज‍िनके पास एलआईसी की पॉल‍िसी पहले से है, वो इस र‍िजर्वेशन के तहत आईपीओ लॉट में क्‍लेम करने के हकदार होंगे

Related Articles

Back to top button