Lightning कटनी- मानिकपुर रेल खण्ड में में आज शाम एक अजीबोगरीब घटना में 4 रेल कर्मियों के झुलसने की खबर सामने आई जिसमे एक रेल कर्मी की मौत भी हो गई। यह अपने आप मे पहली ऐसी घटना है जब आकाशीय बिजली Lightning की चपेट में रेल ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारी आये हों वो भी ऐसे रेल खण्ड में जहां पहले ही इलेक्ट्रिक रेल खम्बे लगे हों। आज शाम अचानक ट्रेक पर काम कर रहे ट्रेकमैनों के ऊपर आकाशीय बिजली (गाज) गिर गई, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें तुरंत ही सतना उपचार हेतु लाया गया है. घटना कटनी मानिकपुर रेलखंड के चितहरा-खुटहा स्टेशनों के बीच घटित हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार अब से कुछ घण्टे पहले अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, आसमान में काले बादल छा गये और गरज-चमक के साथ बिजली चमकने लगी, इसी दौरान अचानक रेल ट्रेक पर बिजली गिरी, जिससे वहां काम कर रहे 4 कर्मचारी झुलस गये, जिसमें 1 की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना जिस स्थान पर घटित हुई, वहां पर अचानक बारिश से बचने के लिए जगह नहीं थी, जिससे यह घटना हुई. घटना की जानकारी लगते ही तुरंत ही सतना से अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घायलों को सतना लाया गया है. जबलपुर में भी DRM सहित वरिष्ठ अधिकारी घटना की जानकारी लेते रहे.