LIVE: बंगाल में 35 सीटों पर हो रही वोटिंग, मिथुन चक्रवर्ती ने वोट डालकर क्या कहा?
West Bengal Election 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल में कोरोना कहर के बीच आज यानी गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान है। बंगाल में आज आंठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोटिंग जारी है, जहां 84 लाख से ज्यादा मतदाता 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं।
Actor and BJP leader Mithun Chakraborty cast his vote for the final phase of #WestBengalPolls, at a polling station in Kashipur-Belgachia, North Kolkata
He says, "I had never voted so peacefully ever before. I must congratulate all the security personnel." pic.twitter.com/3nXS3UvkDI
— ANI (@ANI) April 29, 2021
वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक जारी रहेगी। वोटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। सबकी निगाहें तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर होंगी, जो निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी में हैं। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार में पांच लोगों की मौत के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं बंगाल चुनाव से जुड़े सारे अपडेट्स।