LIVE 2023 Budget India: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए देश का आम बजट पेश करेंगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह मौजूदा नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। वहीं इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार बड़े ऐलान कर सकती है
LIVE NOW
शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह
बजट से पहले शेयर बाजार में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ 60 हजार के स्तर पर ऊपर रहा।
केंद्रीय बजट 2023 LIVE: किसानों को मिलेगा बंपर फायदा? Budget को कैबिनेट की मंजूरी
यूनियन बजट 2023-24 LIVE Updates: संसद में आज बजट सत्र 2023 पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां बजट पेश करने जा रही हैं. केंद्रीय बजट 2023 में कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
-
थोड़ी देर में वित्त मंत्री बजट करेंगी पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक से निकल गई हैं और वह थोड़ी देर में बजट पेश करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि एलपीजी की कीमतें कम हो सकती हैं. साथ ही साथ महंगाई से निपटने के लिए उपाय किए जा सकते हैं.
-
केंद्रीय कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी
संसद भवन में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बजट 2023 को मंजूरी दे दी गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी. बजट की कॉपियां संसद लाई गई हैं.
-
Budget 2023: बजट पर कैबिनेट बैठक शुरू
संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर और जी किशन रेड्डी संसद पहुंचे. थोड़ी देर में यहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसके बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में Union Budget 2023 पेश करेंगी.
-
Health Sector: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए होंगे बड़े ऐलान
इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी उम्मीदें हैं. कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य क्षेत्र को आवंटन में 15 फीसदी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. टियर-2, टियर-3 शहरों में अस्पताल के लिए योजना लाई जा सकती हैं.
-
PM मोदी संसद भवन पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला संसद भवन पहुंच चुका है. थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक शुरू होने जा रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण भी संसद पहुंच चुकी हैं.
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman all set to present the #UnionBudget2023 at 11am today.
This is the BJP government's last full Budget before the 2024 general elections. pic.twitter.com/8CFywfihvq
— ANI (@ANI) February 1, 2023
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की। इसके बाद वित्त मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेंगी और फिर केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।
कृषि व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर रहेगा जोर
- कृषि व ग्रामीण विकास के रास्ते देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में किए जा रहे उपायों को वित्त वर्ष 20233-24 के आम बजट में और तेज किया जाएगा।
- संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वे में किसानों की आमदनी बढ़ाने वाले उपायों का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
- कृषि की विकास दर को बनाए रखने के लिए उससे संबद्ध डेयरी, पशुधन, पाल्ट्री और मत्स्य जैसे क्षेत्रों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
- खेती में जरूरी इनपुट बीज, खाद, रियायती ऋण, मशीनीकरण की सुविधा, उपज के लाभकारी मूल्य, बागवानी और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने को विशेष प्रविधान किया जा सकता है