HOMEराष्ट्रीयविदेश

Lockdown Fir se: ओमिक्रोन के कारण लौटा दुनिया में पाबंदियों का दौर, जानें Full Udate

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि साल 2022 में हर हाल में महामारी को खत्म करना होगा। कोरोना के कारण विश्वभर में 3.3 मिलियन से अधिक लोग इस वर्ष अपनी जान गंवा चुके हैं।

Lockdown Fir se वाशिंग्टन, एजेंसियां। दुनियाभर में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना महामारी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तमाम देशों में पाबंदियां लगाई जाने लगी हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि साल 2022 में हर हाल में महामारी को खत्म करना होगा। कोरोना के कारण विश्वभर में 3.3 मिलियन से अधिक लोग इस वर्ष अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके कारण मौतों की संख्या साल 2020 में एचआईवी, मलेरिया और तपेदिक से हुई मौतों की संख्या से अधिक है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि साल 2022 वह वर्ष होना चाहिए जब महामारी का खात्मा हो जाए। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अढानम घेब्रेयेसस ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि साल 2022 वह वर्ष होना चाहिए जब सभी देश इस पैमाने पर भविष्य की आपदा को रोकने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए निवेश करें। यह एक ऐसा साल होना चाहिए, जिसमें महामारी का खात्मा हो जाए।

ब्रिटेन मे ओमिक्रोन के मामलों में वृद्धि के बावजूद सख्त पाबंदियां लगाने से परहेज

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रोन के मामलों में वृद्धि के बावजूद सख्त पाबंदियां लगाने की कोई योजना नहीं है। जानसन ने अपने ट्विटर पेज पर प्रकाशित एक वीडियो पते में कहा कि हमें नहीं लगता कि क्रिसमस से पहले किसी भी सख्त कदम को सही ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। सरकार ओमिक्रोन स्ट्रेन के प्रसार से संबंधित डेटा की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगी और क्रिसमस के बाद प्रतिबंधों को लेकर फैसला लेगी। उन्होंने लोगों से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने और स्थिति की “अनिश्चितता” को देखते हुए टीकाकरण कराने का भी आग्रह किया। देश में नए वैरिएंट के कारण अबतक 14 लोगों की मौत हो गई है और 129 लोग अस्पताल में भर्ती है।

इजरायल में ओमिक्रोन से पहली मौत, कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी

इजरायल में ओमिक्रोन संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का चौथा डोज देने की तैयारी में है। प्रधान मंत्री कार्यालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। देश नए वैरिएंट के कारण एक मौत हो चुकी है। लगभग 60 साल के व्यक्ति की मौत इसके कारण सोमवार को हो गई। यहा घरेलू और विदेशी हवाई यातायात को बहुत प्रतिबंधित कर दिया गया है और अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।

जर्मनी में पाबंदियां लगाने की तैयारी

जर्मनी ने ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण मंगलवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जो क्रिसमस के बाद लागू होंगे। नए नियमों में निजी समारोहों को 10 लोगों तक सीमित करना, देशभर में नाइट क्लबों को बंद करना और मैदान में दर्शकों के बिना फुटबाल मैचों का आयोजन जैसे प्रतिबंध शामिल हैं। प्रतिबंध 28 दिसंबर को पूरे देश में लागू होंगे। हालांकि राज्य इससे पहले भी इन्हें लागू कर सकते हैं।

फ्रांस में आ सकते हैं एक दिन में एक लाख मामले, पाबंदियां लगाने की तैयारी नहीं

फ्रांस में ओमिक्रोन के तेजी से प्रसार के कारण एक दिन में कोरोना के 100,000 नए मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन सरकार की फिलहाल नए प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो वायरस को नियंत्रण में रखने के लिए वैक्सीन बूस्टर पर भरोसा जता रहे हैं । वेरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिसमस तक 22-23 मिलियन बूस्टर खुराक दे दी जाएगी। उन्होंने उद्देश्य वायरस की गति को कम करना नहीं है, क्योंकि यह प्रकार बहुत संक्रामक है। इसका उद्देश्य अस्पतालों में गंभीर मामलों के जोखिम को सीमित करना है।

चीन ने शिनजियांग में सख्त पाबंदी लगाई

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चीन ने शिनजियांग में सख्त पाबंदी लगा दी है। फरवरी 2022 के विंटर ओलंपिक की मेजबानी करने की तैयारी के मद्देनजर चीन हाई अलर्ट पर है। कई शहरों में कोरोना का लोकल आउटब्रेक हुआ है। शिनजियांग में बुधवार को कोरोनो वायरस 52 नए मामले सामने आए। 9 दिसंबर के बाद से यहां कुल अबतक 143 मामले सामने आ गए हैं।

क्या कदम उठा रहे अन्य देश

सिंगापुर ने क्वारंटाइन फ्री ट्रैवल बुकिंग पर रोक लगा दी है। जापान ने बुधवार को ओमिक्रोन के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के पहले संदिग्ध मामले की जानकारी दी। वहीं भारत ने राज्यों को तैयारी करने का आग्रह किया और उन्हें पाबंदियां लगाने की अनुमति दी। पिछले एक सप्ताह में भारत के ओमिक्रोन मामले लगभग दोगुने हो गए हैं। आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्काट मारिसन ने बुधवार को क्लीनिक और फार्मेसियों के लिए नई टीकाकरण निधि की घोषणा की। उन्होंने देश के राज्यों से सैकड़ों टीकाकरण केंद्रों को फिर से खोलने का आग्रह किया। देश में बुधवार को महामारी के दौरान पहली बार एक दिन में 5,000 से अधिक मामले सामने आए। न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में सबसे ज्यादा प्रभाित हैं। मारिसन ने बुधवार को सख्त लाकडाउन लगाने की बात से इन्कार किया।

Related Articles

Back to top button